Thursday, June 8, 2023
Homeधर्मZodiac Sign: कुंडली के ग्रह बताते हैं कब होगा आपका भाग्योदय! रातों-रात...

Zodiac Sign: कुंडली के ग्रह बताते हैं कब होगा आपका भाग्योदय! रातों-रात बदल जाएगी इन राशि के लोगों की किस्मत

Astrology: ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. कई बार अचानक से लोगों के जीवन में बदलाव आने शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Zodiac Sign:आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसका भाग्य प्रबल रहे , उसकी मेहनत का उसको भरपूर फल मिले,  समाज में उसका खूब यश और मान हो,  उसे जिंदगी में किसी चीज की कमी ना हो । धन दौलत, शोहरत हर चीज उसके पास हो। लेकिन हमारी सोचने या चाहने से कुछ नहीं होता। आपने बहुत से लोग देखे होंगे जो जीवन भर संघर्ष करते हैं, उनमें काबिलियत की कमी नहीं होती लेकिन वे डट कर मेहनत करने के बावजूद जिंदगी में वह सब चीजें हासिल नहीं कर पाते, जिनके लिए वे डिजर्व करते हैं। आपने ऐसे भी लोग देखे होंगे , जो कम पढ़ा लिखा होने या कम संघर्ष करने के बावजूद सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाते हैं और जीवन में नेम एंड फेम हासिल करते हैं। लक्ष्मी भी उन पर मेहरबान रहती है। किसी भी व्यक्ति की सफलता या असफलता के पीछे ग्रहों का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। खासकर हमारी जन्मकुंडली के भाग्य स्थान यानी नवम स्थान में बैठा ग्रह हमारे भाग्योदय की उम्र तय करता है। कई ग्रह छोटी उम्र में ही भाग्य उदय कर देते हैं तो कई ग्रह तब हमारा भाग्योदय करते हैं, जब हम 35 साल की उम्र पार करने लगते हैं। 

Rahu Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. ग्रहों का गोचर या फिर राशि परिवर्तन का असर व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ किसी भी रूप में देखने को मिलता है. वहीं, राशि के आधार पर ये देखा जाता है कि किस ग्रह की स्थिति शुभ है और किस ग्रह की स्थिति अशुभ है. कुछ जातकों की राशि में अचानक से बदलाव देखने को मिलते हैं. 

मिथुन राशि – ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी ग्रह माना गया है. किसी भी जातक की कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर होने पर उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देता है. राहु ग्रह जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के लिए कारक माना गया है. मिथुन राशि में राहु को उच्च का माना गया है. मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में अगर राहु उच्च स्थान पर होता है तो विशेष परिस्थितियों में शुभ फल देता है. 

Zodiac Sign

Zodiac Sign जातक को अचानक से उन्नति मिलती है. व्यक्ति के जीवन में अचानक से ही कहीं से धन की प्राप्ति के योग बनते हैं. ये लोग अचानक ही सफलता पाते हैं. ऐसे में अगर इस राशि के जातक राहु को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करेंगे, तो बहुत लाभकारी होगा. 

मकर राशि- राहु मकर राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होता है. इस राशि के स्वामी देव शनि होते हैं. शनि को कर्मफलदाता या फिर न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. कठोर परिश्रम और मेहनत करने वाले लोगों से राहु प्रसन्न होते हैं. और उन्हें शुभ फल प्रदान करते हैं. अचानक से ही जातक को उच्च पद, बड़ा लाभ आदि की प्राप्ति होती है. लेकिन इस राशि के जातक इसका ध्यान रखें कि वे किसी तरह का गलत काम न करें. राहु बड़ा नुकसान भी कर सकता है. इसलिए अपीन वाणी और संगत पर संयम रखें. 

https://anokhiaawaj.com/also-see-shilpi-rajs-mms-on-mobile-shilpi-raj-ka-v/

राहु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोनों राशि के जातक राहु को प्रसन्न  करने के लिए शनिवार के दिन व्रत रख सकते हैं. साथ ही, इन जातकों को भगवान शिव की पूजा करने की सलाह भी दी जाती है. मान्यता है कि शिवलिंग पर पूजा करते समय बेल पत्र और धतूरा अर्पित करने से राहु की अशुभता को दूर किया जा सकता है. 

राहु का मंत्र

राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उपायों के साथ-साथ मंत्र जाप करने की सलाह भी दी जाती है. शनिवार के दिन राहु के शुभ प्रभावों के लिए ॐ रां राहवे नम: मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें. 

https://anokhiaawaj.com/before-mms-shilpi-raj-mms-of-these-5-south-actress/

Heart Risk Food : हार्ट अटैक की वजह बन सकती हैं ये 4 चीजें, इन चीजों का सेवन कभी न करे

Car Loan: कार खरीदने वालों को Bank Of Baroda ने सस्ता किया Car Loan, प्रोसेसिंग फीस में भी छूट

दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बोतल की नीलाम होनी वाली है, नीलामी में बिकने वाली है इतने करोड़ की…

भारी Discount ! iPhone 13 पर फिर आई जबर्दस्त छूट, 21 हजार तक सस्ते में खरीदें

शादी की अजीबोगरीब रस्म:  शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को दौड़ाया गया गाड़ी के पीछे,जानिए ये कहा की रस्म है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments