Wednesday, May 31, 2023
Homeऑटोमोबाइलऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से...

ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV

ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, तस्वीरें …

Toyota Fortuner Modified: टोयोटा फॉर्च्यूनर बड़े बजट वाली SUV खरीदने के अलावा नेता और मंत्रियों को भी बहुत पसंद आती है. इसके अलावा पाकिस्तान में भी इस SUV को बहुत पसंद किया जाता है. सिआलकोट के एक शख्स ने 35 लाख की Toyota Fortuner को 3.5 करोड़ रुपये की लैंबॉर्गिनी जैसा बना दिया है.

Toyota Fortuner Modified: हर रोज सड़क पर आपको कई सारी Toyota Fortuner दिखती होंगी जो सामान्य बात है. भारत में इस SUV को जितना पसंद किया जाता है उतना ही पाकिस्तान में भी इसका बोलबाला है. आज हम आपको ऐसी फॉर्च्यूनर दिखा रहे हैं जिसका जोरदार मॉडिफिकेशन किया गया है और अब ये किसी सस्ती लैंबॉर्गिनी जैसी दिखने लगी है. ये फोटो Facebook के जरिए मिली है और Lamborghini Urus जैसी दिखने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर की ये फोटो पाकिस्तान स्थित सिआलकोट रेसर्स शो से सामने आई है.

पूरी तरह बदल गया कार का चेहरा

इस SUV के मालिक ने अगले हिस्से में ग्रिल से लेकर बंपर और स्प्लिटर्स से लेकर एयर डैम तक बदल दिया है जिससे कार का चेहरा पूरी तरह बदल गया है. अगले हिस्से में सिर्फ एक पुर्जा ऐसा है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर की पहचान कराता है और वो है ट्रिपल बीम LED हैडलैंप्स और इससे जुड़े DRLs. इसी से SUV के लेजेंडर वेरिएंट की पहचान भी होती है. हालांकि इसके मालिक ने इसे फॉर्च्यूनर दिखाने के लिए बोनट पर लिखे SUV के नाम हो नहीं हटाया है.

सामने लगा 360-डिग्री कैमरा

मॉडिफाइड टोयोटा SUV के अगले हिस्से में फ्रंट कैमरा जोड़ा गया है और यहां ADAS सेंसर हाउसिंग भी दी गई है. इससे साफ होता है कि सामने लगा ये कैमरा 360-डिग्री कैमरा है और SUV में एडवांस ड्राइवर्स असिस्टेंट सिस्टम लगा हुआ है. चेहरे में बड़े बदलावों के अलावा इस फॉर्च्यूनर में और कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. SUV को 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 201 bhp ताकत और 500 Nm पीक टॉर्क बनाता है.

Bhojpuri Song: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ‘लल्लू की लैला’ का यूट्यूब पर दबदबा कायम, 30 दिन में मिले 46 मिलियन

PMSBY Insurance Scheme : सरकार दे रही है सिर्फ 12 रुपये में 2 लाख का बीमा,जानिए पूरी प्रक्रिया

Agricultural Machinery Subsidy : सरकार द्वारा किसानों को कृषि मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है,जल्दी करे आवेदन

 ऑफर !WagonR और Alto से भी कम कीमत में बिक रही Ertiga, जल्दी ख़रीदे ऑफर सीमित समय के लिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments