Nita ambani की फोन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, प्राइवेट जेट और फरारी से भी महंगा
ऐशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी वाइफ नीता अंबानी (Nita Ambani) हमेश ही खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी बिजनेस डील की वजह से तो कभी अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी का रहन-सहन कैसा होगा इस बात का सिर्फ आप अंदाजा ही लगा सकते हैं. पर हम उनसे जुड़ी जो बात बताने जा रहे हैं, उसे जानकार आप भी चौंक सकते हैं.बता दें की रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की wife नीता अंबानी अपने खर्चीले रहन-सहन के लिए जानी जाती हैं
हाल में जब उन्होंने सबसे सस्ता स्मार्टफोन लाने की बात कही थी और उस दौरान नीता भी वहां मौजूद थीं. सबसे सस्ते फोन का दावा करने वाली JIO कंपनी के मालिक की पत्नी नीता अंबानी, जिस फोन का इस्तेमाल करती हैं उसकी कीमत करीब 315 करोड़ है. इस कीमत में आप एक प्राइवेट जेट भी खरीद सकते हैं.नीता अंबानी जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करती हैं, वह है 48.5 मिलियन डॉलर का फॉल्कन सुपरनोवा स्मार्टफोन.मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी के पास falcon supernova IPhone 6 pink diamond फोन है
इस फोन को बनाने वाली कंपनी कुछ अमीर लोगों के लिए ही ऐसा फोन तैयार करती है और वो भी विशेष ऑर्डर देने के बाद.यह फोन 2014 में लांच हुआ था और इस तरह के फोन खास अमीरों के लिए ही तैयार किए जाते हैं. यह 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना हुआ है और इस पर प्लेटिनम की खास कोटिंग है, जो उसे टूटने से बचाती है. फोन के पीछे के हिस्से पर डायमंड लगा है और खास बात ये है कि इसे हैक नहीं किया जा सकता है.
मुकेश अंबानी
अगर इसे हैक करने की कोई कोशिश करे तो तुरंत सूचना मिल जाती है.इनके इस्तेमाल की ज्यादातर चीजें महंगी हैं. उनके हैंडबैग की कीमत 40 लाख बताई जाती है. नीता अंबानी के पास हैंडबैग्स का जबरदस्त कलेक्शन मौजूद है.नीता और मुकेश अंबानी का घर दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में शुमार है
नीता अंबानी को महंगे कपड़ों, ज्वेलरी, बैग्स और ब्रांडेड वॉच का भी शौक है. इन सब का उनके पास अच्छा कलेक्शन भी है. नीता अंबानी अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखती हैं. रोज सुबह उठकर वो डांस करती हैं और इसके बाद ही कोई दूसरा काम करती हैं.बता दें कि नीता अंबानी एजुकेशनिस्ट होने के साथ ही मुंबई इंडियन टीम की मालकिन भी हैं
mukesh ambani – मुकेश अंबानी के पास है अरबों की संपत्ति, फिर भी हमेशा पहनते हैं सफेद शर्ट, वहज हैरान करने वाली
New Maruti Alto 2022: मारुती आल्टो बहुत जल्द न्यू लुक और फीचर्स के साथ लांच होने वाली, जानिए कीमत ?
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Mukesh Ambani – मुकेश अम्बानी के घर इटालिया से भी आलीशान बंगले में रहता है साउथ का ये सुपरस्टार
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio
Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये