Komaki Ranger भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और भारी डिमांड को देखते हुए नई-नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। एक ऐसा ही प्रोडक्ट है कोमाकी रेंजर, जो कि इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल है और इसे कोमाकी इलेक्ट्रिक वीइकल डिविजन (Komaki Electric Vehicle Division) ने पेश किया
Komaki Ranger कोमाकी रेंजर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक है. इसमें 3.6kWh का बैटरी पैक है. कंपनी कहती है कि यह बाइक सिंगल चार्ज पर 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के ऑप्शन्स मिलने लगे हैं. खासकर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो इन दिनो ग्राहकों के पास बहुत सारे ऑप्शन हैं लेकिन ज्यादातर ऑप्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के रूप में हैं, इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए अभी भी लिमिटेड ऑप्शन ही हैं. खैर इस लेख में हमने देश की तीन सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी साझा की है,
देखने में अलग और फैटबॉय स्टाइल पर टिकती हैं निगाहें
Komaki Ranger चलिए, अब शुरुआत करते हैं कोमाकी रेंज के लुक और डिजाइन के साथ ही बाहरी तौर पर दिख रहीं सारी खूबियों की तो इस इलेक्ट्रिक क्रूजर का जेट ब्लैक कलर यूनिट हमारे पास रिव्यू के लिए आया और सच ईमानदारी से बताएं तो यह देखने में कुछ हटके तो है। कोमाकी रेंजर में क्रोम की भरमार देखने को मिलती है। पूरी बाइक में आपको जगह-जगह क्रोम दिखेंगे, जो कि आपको पहली नजर में ही भा जाते हैं। अब एक-एक करके इसके फ्रंट और रियर के साथ ही साइड लुक के बारे में बताते हैं।
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक की तगड़ी रेंज देख आप का भी मन करेगा लेने का, देखे फीचर्स और कीमत

कोमाकी रेंजर की दमदार बैटरी पावर
Komaki Ranger Ultraviolette F77 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है. इसमें F77 बाइक का नाम है और Ultraviolette कंपनी है. बाइक दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और रेकॉन में आती है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1kWh का बैटरी पैक है, यह 206KM तक का रेंज ऑफर करता है. वहीं, रेकॉन वेरिएंट में 10.5kWh का बैटरी पैक है, जो 307KM तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं.
कोमाकी रेंजर बाइक टॉप स्पीड
बाइक सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 60KMPH की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 152Kmph है. हालांकि, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 3.80 लाख रुपये जबकि Recon वेरिएंट की कीमत 4.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका लिमिटेड एडिशन मॉडल भी है, जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है.
ये भी पढ़े-Desi Jugaad:शख्स ने अपने देसी जुगाड़ से बना दी 6 सीटर की धांसू गाड़ी, देखे वीडियो
कोमाकी रेंजर बाइक रेंज
Komaki Ranger कोमाकी रेंजर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक है. इसमें 3.6kWh का बैटरी पैक है. कंपनी कहती है कि यह बाइक सिंगल चार्ज पर 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. बाइक में 4kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है. इसकी टॉप स्पीड 80KMPH है. इसकी बैटरी को फुल चार्च होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है.
बाइक के साथ फॉक्स एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है और स्पीकर भी दिए गए हैं, जिससे आप ICE बाइक वाली आर्टिफिशियल साउंड क्रिएट कर सकते हैं. इसमें LED लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स क्रूज कंट्रोल और साइड स्टैंड सेंसर जैसे कई फीचर्स हैं. इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है.”

कोमाकी रेंजर बाइक बैटरी पैक
Komaki Ranger ये इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक है. कंपनी कहती है कि यह सिंगल चार्ज पर 187 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. यह महज 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है.
कोमाकी रेंजर बाइक का प्राइस
Komaki Ranger इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्रेफ्ट प्रोटेक्शन जैसी कई फीचर्स हैं. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है.