Monday, May 22, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha RX 100 अपने नए लुक में वापसी,पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स...

Yamaha RX 100 अपने नए लुक में वापसी,पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ ,देखे कीमत

Yamaha RX 100 का स्पोर्टी दमदार लुक मे वापसी
यामाहा की भारत में 1980 से 1990 तक की यामाहा बाइक्स की चमक हर किसी को याद है। 1980 से हाल तक लोकप्रिय रही Yamaha RX100 बाइक अपनी स्पीड के लिए पहचानी जाती थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को बंद कर दिया था। लेकिन, इसे फिर से नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है आइए जानते हे।

Yamaha RX100 दमदार इंजन के साथ मार्केट में वापसी की उम्मीद

यामाहा RX100 दमदार इंजन के साथ मार्केट में वापसी की उम्मीद देश में उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है।

Yamaha RX 100 अपने नए लुक में वापसी,पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ ,देखे कीमत

वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी अधिक जानकारी प्राप्त हेतु कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Yamaha RX 100

Yamaha Rx 100 बाइक की कुछ खास बाते
कंपनी ने yamaha Rx100 को इमिशन नॉर्मस के चलते बंद किया गया था। भारत में आज भी सेकेंड हैंड बाइक डीलर्स पर यह बाइक मौजूद है और भारतीय सड़कों पर भी इसे चलते हुए देखा जा सकता है। 90 के दशक में यामाहा आरएक्स 100 युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करती थी। उस दौर में भी Yamaha Rx 100 सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती थी। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो Yamaha Rx 100 की 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती थी इसलिए इसको बाइक की रानी भी कहा जाता था।

Yamaha RX 100 को लेकर यामाहा ने की घोषणा
बता दे की दिग्गज कंपनी यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की आरएक्स 100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा। यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 फिर से दिखाई देगी। उनके अनुसार, RX100 अपना वर्तमान नाम बनाए रखेगी। इसकी जगह लेने के लिए कोई और मोटरसाइकिल नहीं होगी। कंपनी का कहना है इस बाइक की पहचान को नहीं छिपाया जाएगा और सार्वजनिक रखी जाएगी बात।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments