Women’s IPL 2023विमेंस प्रीमीयर लीग मैं मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा,इस मैच में दोनों टीमों की नजर लगातार दूसरी जीत पर होंगी
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पांचवा मुकाबला 7 फरवरी को कैपिटल और वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा,दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डी वाय पाटील स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा,इस मैच में दोनों टीमों का इरादा लगातार दूसरी जीत पर रहेगा, आइए अब हम आपको बताते हैं दोनों टीमों में से कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है.
दिल्ली कैपिटल की टीम दे सकती है कड़ी टक्कर
Women’s IPL 2023:मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूपी वॉरियर्स को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देंगी, पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली कैपिटल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की,जिसमें शेफाली वर्मा और मेग हां की शानदार पार्टनरशिप की बदौलत शानदार जीत दर्ज की.
दिल्ली कैपिटल की इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मेग लैनिंगर के अलावा दिल्ली कैपिटल की टीम में ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच में धमाल मचा सकती हैं. दिल्ली की टीम पर नजर डाली जाए तो शेफाली वर्मा,मेग लेनिंग,मरीजनने कप्प,तारा नारेस,शिखा पांडे,एलिस कैप्सी ये ऐसी खिलाड़ी हैं जो बैटिंग और बॉलिंग में अकेले दम मैच का रुख बदल सकती हैं. दिल्लीके खिलाफ मैच में जब यूपी की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा इन मैच जिताऊ प्लेयर्स पर अंकुश लगाने का होगा.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां किया जाएगा?
Women’s IPL 2023:महिला आईपीएल के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ इन मुकाबलों का लुत्फ ले सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी कप्तानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली संभालते हुए नजर आयेंगी. वहीं इसके अलावा टीम में दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा और सोफी डंकली के रूप में 3 मैच विनर खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
Women’s IPL 2023: दिल्ली कैपिटल और वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा आज, जानें कौन देगा किस को टक्कर?

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें:
Women’s IPL 2023:दिल्ली कैपिटल्स की टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), तान्या भाटिया, एलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, तीसस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.
यूपी वॉरियर्स की टीम: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्राथ, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, दीविका वैद्य, लक्ष्मी यादव, सोप्पाधंडी यशश्री