Maruti ने खेला बड़ा दाव! Alto 800 को बंद कर मार्केट में लांच की नयी कार, 35kmpl माइलेज के साथ कीमत भी बेहद कम Maruti Alto 800 भारत की सबसे सफल गाड़ियों में से एक मारुति की यह गाड़ी केवल सस्ती ही नहीं बल्कि सबसे बेहतरीन माइलेज वाली भी गाड़ी रही है जिसके वजह से छोटे परिवार से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार सब ने अपने इस गाड़ी को प्रायरिटी लिस्ट में रखा था.
Maruti की सबसे भरोसे मंद गाड़ी थी Alto 800
महज 2.69 लाख की कीमत में आने वाली यह गाड़ी भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड मारुति की बड़ी सफल गाड़ी रही है. 796 सीसी के इंजन के साथ पेट्रोल गाड़ी का यह माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर का अक्सर रहा है. हालाकी गाड़ी चलाते वक्त लंबे सफर जैसे कि हाईवे इत्यादि पर इस गाड़ी ने 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लोगों को दिया है.

Maruti Alto 800 का प्रोडक्शन हुआ बंद
भारत सरकार के द्वारा बदले गए Emission Norms के वजह से मारुति मार्च 2023 के बाद इस गाड़ी को डिस्कंटीन्यू कर देगा. इस गाड़ी को और निर्माण नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही मारुति अल्टो 800 अब केवल पुराने स्टॉक के तहत शोरूम में उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़े मार्केट में अपनी अदावो से बिजली गिराने Yamaha RX 100, लाजवाब फीचर्स Bullet को हाथ धोना पड़ेगा
बेहद कम कीमत में बिकती थी Maruti Alto 800
Maruti Alto 800 की ऑन रोड कीमत अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती है लेकिन अमूमन यह गाड़ी महज 3.1 लाख रुपए के शुरुआती कीमत के साथ ऑन रोड आ जाती है.
इसके बाद 2010 में ऑल्टो K10 को लॉन्च किया गया। 2010 से अब तक, वाहन निर्माता ने 17 लाख ऑल्टो 800 और 9 लाख 50 हजार ऑल्टो K10 की बिक्री की है। ऑल्टो लेबल के तहत सालाना लगभग 4,450,000 यूनिट्स का उत्पादन किया जाता है।

Maruti Alto 800 की खलती कमी पूरी करेगी 35kmpl का माइलेज देने वाली कार
कंपनी ने इस मॉडल को बंद करने के ऐलान के साथ ही इसे Alto K10 से रिप्लेस करने के लिए स्ट्रेटजी बनाया है और मारुति अल्टो 800 के जगह Alto K10 चलन में होगा जिसकी माइलेज 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल इंजन पर होगा वही इसमें फैक्ट्री फिटिंग सीएनजी किट भी विकल्प के तौर पर दी जाएगी जिसके अंतर्गत माइलेज 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी इंधन पर होगा.
Yo Electric Scooter मार्केट में आते ही लोग हुए दिवाने, मिलेंगे यह खास फीचर्स