क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे देश भारत में मोबाइल नंबर (Mobile Number) 10 डिजिट (Digit) का ही क्यों होता है? यह नंबर 8, 9 या 11, 12 का क्यों नहीं होता. आखिरकार क्या वजह रही कि सरकार ने इसे 10 डिजिट का ही क्यों रखा.
भारत में 10 डिजिट के मोबाइल नंबर करने के पीछे सरकार का National Numbering Plan है. सरकार ने देश की विशाल आबादी और कई दूसरे कारकों को ध्यान में रखते हुए यह प्लान लागू किया. जिससे देश के हरेक मोबाइल फोन यूजर को अपना एक यूनीक मोबाइल नंबर मिल सके.
जानकारी के मुताबिक अगर देश में एक ही डिजिट के नंबर रखे जाते तो केवल 10 लोगों को ही नंबर मिलते. 2 डिजिट का नंबर रखने पर 100 और और 3 डिजिट का रखने पर 1 हजार लोगों ही यूनीक मोबाइल नंबर मिल पाते. वहीं 4 डिजिट रखने पर 10 हजार, 5 डिजिट रखने पर 1 लाख लोगों को नंबर मिल पाते. ऐसे में देश की बड़ी आबादी को देखते हुए सरकार ने 9 डिजिट की नंबर सीरीज शुरू करने का फैसला किया.
यदि आपके घर में है यह सिक्का तो आपको दिलाएगा 21 लाख रुपए
देश में 9 डिजिट की नंबर सीरीज कई सालों तक चलती रही. उस दौरान देश में लोगों के नंबर 9 डिजिट के होते थे. बाद में सरकार ने आबादी में बढ़ोतरी को देखते हुए इसमें बदलाव का फैसला किया गया. इसके बाद उन नंबरों को 10 डिजिट वाली कर दिया गया. ऐसा करने से देश में 1 हजार करोड़ फोन नंबर तैयार हो सकते हैं.
देश में जिस हिसाब से आबादी बढ़ रही है. उसमें 10 डिजिट भी कम पड़ सकती है. ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार मौजूदा डिजिट में बदलाव कर उसे 11 डिजिट वाली कर सकती है. हालांकि फिलहाल TRAI ने ऐसी किसी घोषणा से इनकार किया है और कहा है कि देश में मौजूदा जरूरतों के लिहाज से 10 डिजिट पर्याप्त है.
mukesh ambani – मुकेश अंबानी के पास है अरबों की संपत्ति, फिर भी हमेशा पहनते हैं सफेद शर्ट, वहज हैरान करने वाली
New Maruti Alto 2022: मारुती आल्टो बहुत जल्द न्यू लुक और फीचर्स के साथ लांच होने वाली, जानिए कीमत ?
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Mukesh Ambani – मुकेश अम्बानी के घर इटालिया से भी आलीशान बंगले में रहता है साउथ का ये सुपरस्टार
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio
Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये