Tuesday, March 21, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलActress Rekha क्यों भरती है मांग में सिंदूर? जानिए इसके पीछे की...

Actress Rekha क्यों भरती है मांग में सिंदूर? जानिए इसके पीछे की वजह

आखिर क्यों अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं एक्ट्रेस Actress Rekha, खुद बताई इसके पीछे की वजह

लोगों का यह कहना है कि रेखा अभी तक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है। बता दें कि अभिनेत्री रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया है की वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं ।

New Delhi बॉलीवुड अभिनेत्री Actress Rekha भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन आज भी वह लाखों दिल की धड़कन है। बता दें कि रेखा 66 साल की हो चुकी है लेकिन जिस भी इवेंट में वह शामिल होती है उसमें चार चांद लगा देती है। रेखा अभी भी काफी जवान दिखाई देती है ।

अपने स्टाइल और फैशन के कारण सभी से अलग लगती है। इनकी माँग में हमेशा सिंदूर दिखाई देता है और इनका यह ही सिंदूर लगाना कई बार लोगों के लिए एक प्रश्न बन जाता है ।

Actress Rekha

लोगों का यह कहना है कि रेखा अभी तक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है। बता दें कि अभिनेत्री रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया है की वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं ।

सिंदूर को देखकर घबराई जया बच्चन

सन 1980 में अभिनेत्री रेखा सबसे पहले अपने मांग में सिंदूर भरे हुए अभिनेता ऋषि कपूर एवं नीतू सिंह की शादी में नजर आई थी। रेखा की मांग का सिंदूर देख कर के सभी लोग हैरान रह गए थे।

इस विवाह समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ पहुंचे थे। और वह रेखा की की मांग का सिंदूर देखकर के बाद घबरा गई थी।

उस दौरान यह खबर भी उड़ी थी यह रेखा अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगा रखा है । जया बच्चन के जानकारी में भी यह बात आई और उन्हें इस बात का डर था कि कहीं लोगों की बात सच तो नहीं है।

अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री रेखा ने खुद इस सवाल से पर्दा हटाया था एवं बड़ा खुलासा किया था। जब अभिनेत्री से पूछा गया था कि आपने मांग में सिंदूर क्यों भरती है ? तब उन्होंने बताया था कि वह अपने माँग में किसी के भी नाम का सिंदूर नहीं लगाती हैं।

बल्कि वह अपने मांग में सिंदूर केवल फैशन के लिए सिंदूर लगाती हैं। अभिनेत्री रेखा ने यह भी कहा था कि सिंदूर उनके ऊपर काफी अच्छा लगता है और उनके मेकअप के साथ में या सूट भी करता है इसीलिए उन्हें सिंदूर लगाना पसंद है।

और वह अपने मांग में सिंदूर लगाती है। अपनी सफाई देते हुए रेखा ने यह भी कहा था कि ,” फिर भी कुछ भी हो बातें लोग बनाते ही रहते हैं।

संजय दत्त एवं रेखा की शादी की भी अफवाह एक समय में काफी सुर्खियां बटोर चुकी है । ऐसे में लोगों को या भी लगता है कि अब भी रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है।

https://anokhiaawaj.com/click-here-to-watch-shilpi-raj-new-daily-video-sh/

Shilpi Raj की तरह Priyanka Pandit का भी MMS हुआ वायरल, देखे video 

Tata Harrier, Safari, Nexon, Tiago, Tigor पर 45000 रुपये तक का ऑफर, कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू

शादी से 8 दिन पहले नालायक दूल्हे ने कर दी गंदी हरकत, दुल्हन ने किया ये काम

20rs Note Scheme: कहीं आपकी टीवी के नीचे तो नहीं रखा 20 रुपए का ये नोट, 3 लाख में तुरंत ऐसे खटकाएं

Shilpi Raj का नया **दाई वाला वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें, Shilpi Raj New MMS Video

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments