Bollywood :बॉलीवुड के स्टार किड्स कौन है किसके पिता देखे एक क्लीक पर धर्मेंद्र के बेटे से लेकर ऋतिक रोशन के पिता तक की तस्वीरें ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार किड्स को अपने पैरेंट्स की तरह स्टारडम बनाए रख पाना और उनके मुकाम तक पहुंच पाना काफी मुश्किल होता है. आज हम इस स्टोरी के जरिए आपको हम उन स्टार किड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने मां-बाप का नाम रौशन किया. साथ ही अपने करियर और स्टारडम को सालों से बनाए रखने में कामयाब हैं!

Bollywood :19 अक्टूबर 1957 में जन्में सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं. 65 साल के हो चुके सनी देओल आज भी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं. बता दें कि सनी ने ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस तरह सनी चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. सनी ने अपने 40 के फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में दी है.
उनकी सुपरहिट फिल्मों में बॉर्डर, गदर, घायल, घातक, जीत, जिद्दी, डर, बेताब, अर्जुन, सल्तनत, डकैट, त्रिदेव, चालबाज, विष्णु देवा, अपने, यमला पगला दीवाना आदि शामिल हैं. अब सनी की फीस की बात करें तो सनी अभी भी डायरेक्टर से मोटी फिस वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर-2’ के लिए 5 करोड़ की फीस ली है!
Bollywood के स्टार किड्स कौन है किसके माता-पिता ,देखिये तस्वीरें

Bollywood :बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म निर्देशक और एक्टर राकेश रोशन के बेटे हैं. जन्म 10 जनवरी 1974 में जन्में 49 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर की शुरुआत आज से करीब 23 साल पहले फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से किया था. साल 2000 रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
इसके बाद ऋतिक ने कृष, धूम 2, जोधा अकबर,अग्निपथ, क्रिश- 3’ वार, कोई मिल गया,जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं. आज ऋतिक सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. खबरों की माने तो साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए ऋतिक ने 50 करोड़ रुपये फिल्म फीस चार्ज की है.

Bollywood :27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. बता दें कि सलमान बॉलीवुड के स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के बेटे हैं. सलमान खान की पहली फ़िल्म 1988 में रिलीज हुई “बीवी हो तो ऐसी” है. इस फिल्म में भले ही सलमान का रोल काफी छोटा था लेकिन वह फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. 52 साल के हो चुके सलमान ने अपने करियर में एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी है.
हम आपके है कौन, सुल्तान,टाइगर जिंदा है, किक, एक था टाइगर, सनम बेवफा, साजन, कर्ण अर्जुन, हम दिल दे चुके सनम और हम साथ साथ है जैसी फिल्में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो सलमान खान अपनी एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ के बीच चार्ज करते हैं.

Bollywood :29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर में जन्मे संजू बाबा यानी संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया का दिल जीता है. बता दें कि संजय दत्त ने 1981 में रिलीज हुई ‘रॉकी’ से बतौर लीड एक्टर अपना डेब्यू किया था. 63 साल के हो चुके संजय 43 साल से फिल्मों काम कर रहे हैं. वह भी अपने मां-पिता के स्टारडम को बनाए रखने में कामयाब रहे.
संजय 4 दशकों में बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो अभी भी एक फिल्म के लिए करोड़ों फीस चार्ज करते हैं. वह अभी भी 8 -10 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं.