Jhalak Dikhhla Jaa 10 Shilpa Shinde Dance Video: शिल्पा शिंदे ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या ऐसा डांस का जलवा दिखा कर मैं झलक का शो जीत जाऊंगी?’

बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 में जलवा दिखाने आ रही हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ गया है। टीवी शो Bhabiji Ghar Par Hain में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे का कलर्स टीवी के साथ ये दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है।
जब Bhabiji Ghar Par Hain में किया था शिल्पा ने डांस
झलक दिखला जा 10 में तो फैंस शिल्पा शिंदे को डांस का जलवा दिखाते हुए देखेंगे ही लेकिन इस सेलेब्रिटी डांस शो की शुरुआत से पहले शिल्पा शिंदे ने फैंस के लिए अपना एक वीडियो एडवांस में शेयर कर दिया है। शिल्पा शिंदे ने शो Bhabiji Ghar Par Hain से अपना एक फनी डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दिलफेंक अंदाज में विभूति जी को रिझाने करने की कोशिश करती दिख रही हैं।
Jhalak Dikhhla Jaa 10 के बारे में फैंस से पूछा ये सवाल
शिल्पा शिंदे ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या ऐसा डांस का जलवा दिखा कर मैं झलक का शो जीत जाऊंगी? जल्दी से बताओ, मुझे और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी आप सबको एंटरटेन करने के लिए।’ कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और शिल्पा शिंदे को मोटिवेट करने की कोशिश की है।
कमेंट सेक्शन में दिखा शिल्पा के लिए फैंस का फुल सपोर्ट
एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे लिए तो आपकी प्रिजेंस ही काफी है, जहां तक झलक की बात है तो आप एंटरटेनमेंट की चलती फिरती दुकान हो। ज्यादा हार्ड स्टेप्स करने की जरूरत नहीं है। पहले अपनी हेल्थ का ख्याल रखिएगा।’ इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘डांस का मतलब सिर्फ डांस ही नहीं होता, इसका मतलब कई बार थोड़ा फनी होते हुए खुद को एन्जॉय करना होता है। आपकी झलक देखने को बेताब हैं।’
Raksha Bandhan Kab Hai : ज्योतिषाचार्य से जानें रक्षासूत्र बांधने का सर्वोत्तम मुहूर्त
तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने चारु असोपा के साथ शेयर की फोटो, फैन्स कन्फ्यूज
तेजस्वी प्रकाश के लेटेस्ट साड़ी लुक्स हैं शानदार, सिंपल टिप्स में खास दिखने के लिए अपनाएं टिप्स
अंजलि अरोड़ा का नया पंजाबी गाना ‘सूफी सूफी’ हुआ रिलीज, इस सिंगर के साथ रोमांस करती आ रहीं नज