Monday, June 5, 2023
Homeराष्‍ट्रीयWheat Price:गेंहू के कीमतो में होगा बदलाव सरकार ने लिया फैसला ,जाने...

Wheat Price:गेंहू के कीमतो में होगा बदलाव सरकार ने लिया फैसला ,जाने डिटेल

Wheat Price: आने वाले दिनों में गेहूं होगा सस्ता, गेहू के कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने लिये कड़ा फैसला सरकार की तरफ से गेहू के भाव को कम रखने की पूरी कोशिश की जा रही है और इसके लिए सरकार की तरफ से गेहू के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रखा गया है। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल की तरफ से बृहस्पतिवार के दिन कहा गया है की भारत में गेहू के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा ।

घरेलु मांग को देखते हुए महंगाई को काबू में रखने के लिए ये कदम उठाना जरुरी है। देश में गेहू की पर्याप्त आपूर्ति और गेहू के बढ़ते दामों को कम करना जरुरी है। ये आम जनता के हित के लिए सरकार की तरफ से कड़ा फैसला लिया गया है सरकार की तरफ से गेहू की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है और इसके नतीजे भी काफी अच्छे चल रहे है

मौसम की मार के बाद भी गेहू के उत्पादन में असर नहीं



Wheat Price: खाद्य एवं वाणिजय मंत्री ने कहा है की इस बार गेहू की फसल का उत्पादन काफी अच्छा रहेगा और बेमौसम बारिश और अन्य कारको का उत्पादन पर कोई असर नहीं होगा। सरकार की तरफ से गेहू के निर्यात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है। देश में गेहू की कीमतों को सिथर रखना और मुद्रास्फीति को कम करना प्राथमिकता है और

इसके लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना जरुरी है देश में सरकार की तरफ से साल 2022 में गेहू के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसको अब तक जारी रखा गया है देश में बढ़ती गेहू की कीमतों को देखते हुए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया था भारत का दुनिया में गेहू उत्पादन के क्षेत्र में दूसरा स्थान है

Wheat Price: फेडरेशन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 26 जनवरी, 2023 को घोषित ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के कारण पूरे भारत में गेहूं और गेहूं उत्पादों की कीमतों में 600-800 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है। इससे आम लोगों और उद्योग जगत को राहत मिली है। फेडरेशन ने यह भी बताया कि आगामी सीजन के लिए गेहूं का रकबा करीब 343.23 लाख हेक्टेयर रहने की उम्मीद है। समय से पहले गर्मी पड़ने के बावजूद इस बार 10.6-11 करोड़ टन रेकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है। सरकार ने 3.4 करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है।

इस साल 21.8 लाख टन गेहू के उत्पादन की उम्मीद


Wheat Price:भारत सरकार कृषि मंत्रालय की तरफ से उम्मीद जताई गई है की साल 2023-24 में गेहू का उत्पादन 21.8 लाख टन के ऊपर रहने की उम्मीद है भारत की सरकारी एजेंसी FCI की तरफ से गेहू की खरीद की जा रही है अप्रैल के महीने में FCI के गोदाम में करीब 84 लाख टन गेहू के स्टॉक की उम्मीद की जा रही है

FCI भारत की खाद्यान एजेंसी है जो देश में सरकारी दर पर फसलों की खरीद और भण्डारण के कार्य को देखती है और समय पर देश में खाद्यान संकट पर FCI की तरफ से आम जनता के लिए खाद्यान की आपूर्ति की जाती है।

Wheat Price:गेंहू के कीमतो में होगा बदलाव सरकार ने लिया फैसला ,जाने डिटेल

Wheat Price

Wheat Price: गेहूं की इस साल फ़सल कमज़ोर होने का सबसे बड़ा कारण है मौसम. मार्च के मध्य से तापमान में अचानक वृद्धि से फसलों को नुकसान हुआ. मार्च वह समय है जब गेहूं में स्टार्च, प्रोटीन और अन्य शुष्क पदार्थ जमा होते हैं इसके लिए तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रेंज से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. ये ताममान अनाज भरने और अनाज के दानों का वजन बढ़ाने में सहायक होता है. लेकिन इस साल मार्च के मध्य में तापमान 35 डिग्री और महीने के अंत तक 40 डिग्री पार कर गया. इससे अनाज समय से पहले पक गया और दाने सिकुड़ते चले गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments