Saturday, June 10, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलGharelu Nushkhe Hindi: धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं...

Gharelu Nushkhe Hindi: धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

कुछ घरेलू उपाय आजमाकर देखें. पैरों की टैनिंग कुछ ही समय में हल्की पड़ जाएगी.

Madhuri Dixit ने करोडो रुपये के लिए विनोद खन्ना के साथ किये थे ये हम बिस्तर … जिस के बाद फूटफूटकर रोई थी माधुरी

Gharelu Nushkhe Hindi:गर्मी की तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे की चिंता तो की जाती है, लेकिन अपनी लापरवाही तब नजर आती है जब पैर पर ठीक फुटवियर की डिजाइन के टैनिंग के निशान पड़ चुके होते हैं. ये निशान इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से छुड़ाए नहीं छूटते. रोज रात को पैरों पर एंटी टैनिंग क्रीम या कोई अन्य ऑइनमेंट लगाना पड़ता है ताकि इस टैनिंग से छुटकारा मिल सके लेकिन टैनिंग (Tanning) टस से मस नहीं होती. आपके पैरों पर भी अगर इस टैनिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं तो कुछ घरेलू उपाय आजमाकर देखें. पैरों की टैनिंग कुछ ही समय में हल्की पड़ जाएगी.

  1. एलोवेरा एलोवेरा जेल में आप बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाइए. …
  2. संतरा Advertisement. …
  3. हल्दी Advertisement. …
  4. नींबू नींबू आधा काट लें. …
  5. ब्रेड ब्रेड से बना स्क्रब भी टैनिंग के दाग को कम करता है. …
  6. चावल चावलों को पीस लें. …
  7. आलू का रस आलू का रस भी अच्छा ब्लीचिंग एजेंट है. …
  8. बेसन
धूप

Gharelu Nushkhe Hindi पैरों से टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय 

एलोवेरा

एलोवेरा जेल में आप बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाइए. इससे पैरों की अच्छे से मालिश कीजिए. कम से कम 20 मिनट ये पेस्ट लगा रहने दें फिर धो लें. समय हो तो ऐसा दिन में दो बार करें.

संतरा

संतरे में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है. इसके रस को पैरों पर लगाएं या फिर इसके छिलके के पाउडर को दही में मिलाकर पैर पर लगाएं. जब सूख जाए तब धो लें.

हल्दी

हल्दी (Turmeric) भी रंगत निखारने में कारगर है. हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर पैर की मालिश करें. कच्चा दूध (Raw Milk) भी टैनिंग कम करने में असरदार होता है. कुछ देर हल्दी लगे रहने दें फिर धो लें.

नींबू

नींबू आधा काट लें. अब इससे अपने पैरों को स्क्रब करें. जब पैर नींबू का रस सोखना बंद कर दें तो कुछ देर रुक जाएं. जब पैर सूख जाए तब फिर कुछ देर मसाज करें. रस को पैर में अच्छे से सूखने दें. उसके बाद ही वॉश करें. इससे टैंनिंग फीकी पड़ने लगेगी.

ब्रेड

ब्रेड से बना स्क्रब भी टैनिंग के दाग को कम करता है. ब्रेड को दही में भिगोकर रख दें. कुछ देर में ब्रेड नर्म हो जाएगी. तब इसे पैरों पर अप्लाई करें. जब पेस्ट सूखने लगे तब गुनगुने पानी से हल्के हाथ से धो लें.

चावल

चावलों को पीस लें. अगर पेस्ट चिकना नहीं हुआ तो दही डालकर पीसें. इस पेस्ट में हल्दी और नींबू की कुछ बूंदे भी डाल लें. इस पेस्ट को पैरों में लगाकर रखें और सूखने पर धो लें.

आलू का रस

आलू का रस भी अच्छा ब्लीचिंग एजेंट है. आलू (Potato) को आधा काट लें. उस पर कुछ कट्स लगाएं.  अब इस आलू से पैरों की मालिश करें. कुछ देर बाद धो लें.

बेसन

बेसन के साथ दही, हल्दी और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को थोड़ा पतला रखें. इसे पैरों पर अप्लाई करें. जब सूख जाए तो पैरों की मसाज करते हुए वॉश करें.

https://anokhiaawaj.com/shilp-raj-mms-someone-shared-on-youtube-traffic-ja/

Maruti Alto और Royal Enfield के पुर्जों से बनी ये विंटेज Electric Car

Vivo का दमदार डिस्प्ले वाला 4G Smartphone, Leak हुए सारे फीचर्स,आइए इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं..

Motorola Smartphone: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन,200MP कैमरे के साथ आ रहा सेल्फी के लिए होगा 60MP सेंसर

Benefits Of BSNL 5 Plans: Best plan 200 रुपये से कम में पाएं आकर्षक प्लान, जानिए प्लान्स

पंखे से भी कम कीमत में आज ही घर ले आएं ये AC, गर्मी से तुरंत मिल जाएगी राहत, जानें ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments