Monday, June 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलVoltas: कूलर नई रेंज लांच की कूलर्स हुमिडीटी कंट्रोलर का ये कूलर...

Voltas: कूलर नई रेंज लांच की कूलर्स हुमिडीटी कंट्रोलर का ये कूलर चिलचिलाती गर्मी में देगा AC जैसी ठंडी हवा, 7 घंटे का लगेगा टाइमर सुबह होते ही हो जायेगा आटोमेटिक बंद


Voltas: का ये कूलर चिलचिलाती गर्मी में देगा AC जैसी ठंडी हवा, 7 घंटे का लगेगा टाइमर सुबह होते ही हो जायेगा आटोमेटिक बंद वोल्टास ने अपने नए एयर कूलर रेंज को कई मौसम कंडीशन के अनुसार तैयार किया हे इन एयर कूलर मॉडल्स में ज़्यादा क्षमता ,बेहतर प्रदर्शन के लिए नई टेक्नोलॉजी , ईंधन की बचत और नए डिज़ाइन के साथ साथ मल्टीपल कंडीशंस के लिए विशेष फीचर शामिल हैं। इससे आप इन एयर कूलर्स का उपयोग गर्मियों या शीतकालीन मौसम में भी कर सकते हैं।

Voltas: ने नए कूलर की एक नई रेंज लांच की है ये कूलर्स हुमिडीटी कंट्रोलर, 4 साइड हनीकॉम्ब पैडिंग,मच्छर रेपलेंट, 7 घंटे का लगेगा टाइमर सुबह होते ही हो जायेगा आटोमेटिक बंद, टर्बो एयर थ्रो, और काम एनर्जी खपत फीचर्स के साथ आते हैं

Voltas

Voltas: गर्मियों का मौसम आ चुका है। गर्मियों के इस मौसम कुछ लोगों के पास पुराना कूलर होगा तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो नया कूलर खरीदने का सोच रहे होंगे। कूलर चाहे पुराना हो या नया अगर ठीक से इस्तेमाल ना किया जाए तो ठंडी हवा नहीं देगा। वहीं हर साल गर्मी के मौसम में आप नया कूलर तो नहीं खरीदते होंगे।

Voltas: कूलर नई रेंज लांच की कूलर्स हुमिडीटी कंट्रोलर का ये कूलर चिलचिलाती गर्मी में देगा AC जैसी ठंडी हवा, 7 घंटे का लगेगा टाइमर सुबह होते ही हो जायेगा आटोमेटिक बंद

Voltas: मगर कूलर जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, उसमें हवा देने की क्षमता भी कम होती जाती है। लेकिन पुराने कूलर से ही आप अधिक ठंडी हवा पा सकते हैं। इसके लिए आप कुछ आसान हैक्‍स ट्राई करके देखें। आप बेहतर कूल करने के लिए कुछ टिप्स भी अपना सकते हैं।

Voltas: गर्मियों की आहट आते ही घरों में पहले पंखे चलने शुरू हुए और अब कूलर चलने का दौर आ रहा है. देखा जाए तो झुलसाने वाली गर्मियों में जब पंखे भी गर्म हवा देने लगते हैं तो ठंडे और आरामदेय कूलर (cooler) ही ठंडी हवा का सहारा बनते हैं. चूंकि कूलर पूरे साल भर से आपके स्टोर में रखे हुए थे, इसलिए इस्तेमाल करने से पहले इनको अच्छी तरह साफ (cooler cleaning) करना जरूरी हो जाता है.

अगर आपको भी अपने कूलर को साफ करना है तो चिंतित होने की बजाय नीचे लिखे टिप्स (How To Clean Cooler) पर गौर कीजिए, इनकी मदद से न केवल आपका कूलर साफ होगा बल्कि धूल के साथ साथ बैक्टीरिया से भी मुक्त हो पाएगा और आपको मिलेगी साफ, ताजी और सुरक्षित हवा.

Voltas


Voltas: ने अपने वोल्टासFreshAir कूलर के 51 एसकेयू लांच किये हैं जो पर्सनल, रूम, विंडो, टावर, एयर डेजर्ट कूलर के तहत आते हैं। इनमें ह्यूमिडिटी कन्ट्रोलर, 4-साइड होनिकॉम्ब पैडिंग, मच्छर रेपेलेंट, 7 घंटे का टाइमर, टर्बो एयर थ्रो और नेर्ग्य काम खपत जैसे फीचर्स शामिल हैं। नई रेंज में अल्फा फ्रेश और आइस चेंबर भी मॉडल हैं जो एडवांस्ड फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। सभी मॉडल लम्बे समय तक चलने के लिए बनाये जाते हैं। और विभिन्न मॉडल्स में यूनीक फीचर्स शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments