Realme और Oppo को बाजार से बाहर धकेलने Vivo लाया अपना जबराट स्मार्टफोन, धाकड़ कैमरे और फीचर्स से लायेंगा आंधी। वीवो ने आखिरकार भारत में अपनी V29 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V29e कंपनी का नया फोन है और इसमें 8GB इनबिल्ट रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है।
वीवो वी29ई के बैक पैनल पर शिमरिंग टेक्स्चर के साथ एक डायमंड कट क्रिस्टल डिजाइन दी गई है। जिसके साथ फोन बेहद खूबसूरत दिखता है। फोन के आर्टिस्टिक रेड कलर वेरियंट को कलर-चेजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है। UV लाइट पड़ने पर हैंडसेट का कलर रेड से ब्लैक हो जाता है।

Vivo V29e के दमदार फीचर्स
इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। यह कैपेसिटिव मल्टी-टच फीचर के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Vivo V29e का जबरदस्त कैमरा
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप (पीछे की तरफ दो कैमरा) मिलता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo V29e की तगड़ी बैटरी
बैटरी की बात करें तो ये फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन टाइप C चार्जर की मदद से बूस्ट किया जा सकता है.

Vivo V29e की कीमत
कीमत की बात करे तो Vivo V29e के 128 GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं 256 GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन आर्कटिक रेड और आर्कटिक ब्लू में खरीद सकते हैं.
किसी बला से कम नहीं है Aishwarya Rai की भाभी, फिटनेस में शिल्पा भी लगती है फीकी