Tuesday, March 28, 2023
HomeऑटोमोबाइलVivo का सस्ता फोन, प्रीमियम फीचर्स के साथ पाए 108MP की शानदार...

Vivo का सस्ता फोन, प्रीमियम फीचर्स के साथ पाए 108MP की शानदार कैमरा कर देगा हैरान, जाने कीमत

सबके दिलो को गार्डन-गार्डन करने आ रहा है Vivo धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप, प्रीमियम कैमरा क्वालिटी के साथ जाने कीमत Vivo बहुच जल्द विवो X90 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो जल्द ही विवो V27 सीरीज को भी पेश कर देगा. कंपनी फ्लैगशिप फोन के साथ मिड-रेंज फोन्स को भी ला रहा है. टिपस्टर ने दावा किया है कि विवो V27 सीरीज को कंपनी भारत में फरवरी के आखिर तक पेश कर सकती है. खुलासा हुआ है कि विवोV27 सीरीज का डिजाइन बिल्कुल विवो S16 सीरीज की तरह होगा. आइए जानते हैं Vivo S16 सीरीज में क्या मिलता है….

Vivo S16 Pro Launch

photo by google

विवो S16 और विवो S16 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं S16e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है.

Vivo S16 Pro के फीचर्स

Vivo
photo by google

16 और S16 Pro Qualcomm Snapdragon 870, और MediaTek Dimensity 8200 द्वारा संचालित होता है. फोन Android 13 पर चलता है. फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी मिलती है. S16 and S16e में 12GB तक रैम मिलेगी तो वहीं विवो S16 प्रो में 12GB तक रैम मिलती है.

Vivo S16 Pro का शानदार कैमरा क्वालिटी

photo by google

विवो S16 सीरीज के तीनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है.विवो S16 में 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है तो वहीं Vivo S16 Pro में 50MP का सोनी सेंसर मिलता है. सेल्फी की बात करें तो विवो S16 और विवो S16 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. लेकिन विवो V27 सीरीज में कितने मॉडल पेश होंगे. इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments