In the name of CM Shivraj – के नाम पर नर्सों के साथ करता था अश्लील हरकत,50 नर्सों ने छेड़छाड़ के लगाये आरोप
मंत्री ने दिए जांच के आदेश भोपाल के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी पर 50 से अधिक नर्सों ने बलात्कार के प्रयास और छेड़छाड़ जैसे घम्भीर आरोप लगाया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आयुक्त को 10 दिन के भीतर जांच करने का निर्देश दिया है.और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का फरमान सुनाया है. CM
भोपाल – भोपाल जहां समाज में कहा जाता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है और उसे भगवान का दूसरा दर्जा दिया जाता है. लेक़िन वहीं एक डॉक्टर ने समाज और डॉक्टरी पेशा को अपनी गंदी हरकतों से कलंकित कर दिया है .बताते चलें कि भोपाल की हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ पर नर्सों ने बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाया है इस घटना के बाद जहां डॉक्टर जैसा पीसा कलंकित हुआ है तो वहीं पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

बता दे कि हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी पर 50 से अधिक नर्सों ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है ,लिखित में दी गई शिकायत पर एक्शन लेते हुए मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमिश्नर गुलशन बामरा को 10 दिन में जांच के निर्देश दिए हैं और वही पीडितो को भरोसा दिलाया है की अगर आरोप सिद्द, होगा तो दीपक मरावी पर सक्त कारवाही की जाएगी.CM
मरावी के खिलाफ 52 नर्सों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विश्वास सारंग को पत्र लिखा है. नर्सों के कथन के अनुसार डॉ. मरावी छुट्टी देने या दुसरे कामो को लेकर कमरे में बुलाते और वही उनके साथ अभद्रता करने कोशिस करते थे.और उन्हें गलत तरीको से छुने की कोशिस करते थे ,नर्सों का यह भी कहना है की आरोपी आपत्तिजनक बातें करता था,और वही. रात में शराब पीने के बाद नर्सों के कक्षों में घुसने की शिकायत की. CM
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ;डॉ. मरावी ने हाल ही में एक नर्स के साथ बलात्कार करने की कोशिस की और जब पीडिता ने इसका विरोध किया तो, डॉ. मरावी ने उल्टा पीडिता को जान से मारने कि धमकी दी। डॉ. मरावी का नर्स से यह कहना था कि उसे ”मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधीक्षक बनाया है. पीडिता को धमकी देते हुए कहा की मै तुम्हें कोई नौकरी नही करने तुंगा,तुम्हें किसी लायक नही छोडूंगा.CM
कमलनाथ ने सरकार पर साधा सवाल- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भोपाल के प्रतिष्ठित हमीदिया अस्पताल की 50 महिला नर्सों का यौन करने की कोसिस की गई है .यह कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, तीन दिन पहले भोपाल में अभद्रता के विरोध में एक महिला पर दिनदहाड़े ब्लेड से हमला किया गया था.
पीड़िता को 118 टांके लगे हैं. राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ क्या खेला जा रहा है? अपराधी इतने निडर क्यों हैं?इन अपराधियों के मन में कानून का कोई खौफ नही बचा है ,हमारे देश के लिए यह बहोत ही शर्म की बात है.इंसानियत तो मानो जैसे भूल ही गए है. CM
सरकार कर क्या रही है? महिला और नाबालिग बालिकाओं से अत्याचार में मध्य प्रदेश पहले ही देश में सबसे आगे है, छोटी-छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं. क्या यही सरकार है? यही कानून व्यवस्था है? सरकार को हमीदिया की घटना में अत्यंत गंभीरता से जांच और कार्यवाही करना चाहिए, और प्रदेश की सभी बहनों को न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने अधीक्षक डॉ. मरावी को तुरंत हटाने की मांग की हैअगर यही हाल रहा तो दिनप्रतिदिन अपराध और बड़ते जायेंगे. CM
सरकार ने पत्र को गंभीरता से लिया,दिया जांच का आदेश – इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नर्सों की ओर से अधीक्षक डॉ. मरावी के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भोपाल के संभागायुक्त गुलशन बामरा को जांच के निर्देश दिए हैं. यह जांच किसी बाहरी अधिकारी से करवाई जाएगी ताकि किसी नेता मंत्री का नाम ना इस्तेमाल कर सके,10 दिन में रिपोर्ट मिल जाने पर कार्रवाई की जाएगी. CM
LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए
Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत
Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री