Tuesday, March 28, 2023
HomeऑटोमोबाइलVivo ने लॉन्च किया है स्मार्टफोन Vivo Y02s, जबरदस्त फीचर्स के...

Vivo ने लॉन्च किया है स्मार्टफोन Vivo Y02s, जबरदस्त फीचर्स के साथ और कीमत भी कम

Vivo ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y02s को लॉन्च किया है। इसके डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है। Vivo ने यह फोन फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया है, लेकिन भारत में भी खरीदार इसका इंतजार कर रहे हैं। दरअसल Vivo ने किफायती रेंज में इस फोन को लॉन्च किया है। आइए नए लॉन्च हुए Vivo Y02s की कीमत स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को करीब से देखें…

Vivo
photo by gooogle

इसकी कीमत10000 रुपये से भी कम है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है। विवो Y02s को दो रंगों में लॉन्च किया गया है। ओक्टा कोर चिपसेट पर आधारित यह फोन मक्खन जैसा चलता है और इसे खरीदकर यूजर्स को निराशा नहीं मिलेगी।

photo by gooogle

Vivo Y02s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

विवो Y02s में 6.51-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। विवो Y02s का डिस्प्ले 6.51 इंच HD+ LCD है।इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1600×720 का है। इसमें स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इसके पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 3GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटो ग्राफी की बात करें तो इसके रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। ये 8-मेगा पिक्सल सेंसर के साथ आता है। हालांकि, कैमरा मॉड्यूल पर दो बंप दिए गए हैं। ये LED फ्लैश के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo ने लॉन्च किया है स्मार्टफोन Vivo Y02s, जबरदस्त फीचर्स के साथ और कीमत भी कम

photo by gooogle

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअलसिम, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments