Viral Video: बजने लगा गाना तो बेकाबू हो गए दादा दादी….
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आए दिन हजारों चीजें वायरल होती है। इसके जरिए न जानें कितने लोग चमक उठते हैं। फिर चाहे वे रानू मंडल हों या फिर अनोखे स्टाइल में बादाम बेच रहे ‘कच्चा बादाम’ फेम भुवन बड्याकर। ऐसा ही एक बहुत ही मजेदार वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन हंसते-हंसते आपका पेट दर्द हो जाएगा

भारत में शादी का सीजन आते ही लोग न जाने क्यों पागल से हो जाते हैं। सजना-संवरना, जमकर खाना और जी भरकर डांस। पूरे सीजन यही टारगेट होता है जिसे पूरा करने में ज्यादातर लोग जुटे रहते हैं। अब इस दादा जी को ही ले लीजिए जिन्हे देखते ही ये अंदाजा लगया जा रहा था कि उनका शादी में आने के पीछे असल मकसद क्या है। वीडियो में आप देख सकते हैं

इसके बाद वह दादीजी को अपने गोद में उठा लेते हैं और अपने डांस से गर्दा उड़ा देते हैं। मैदान में कूदकर वह ऐसा डांस करते हैं कि आस-पास मौजूद लोग बस देखते रह जाते हैं। काफी देर तक तो लोगों को समझ ही नहीं आता है कि यह क्या हो रहा है। इसके बाद दादाजी को कंट्रोल करने के लिए एक लड़की आती है,
VideoViral हो रहे दादाजी का ये डांस वीडियो meemlogy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। साथ ही उनका ये डांस कुछ लोगों को पंसद आ रहा है तो कुछ लोग दादाजी का मजाक बना रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर लोगों ने जमकर लाइक, कमेंट और शेयर किया है।
Health Tips : सेहत के लिए लाभदायक है सहजन, फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Morning Tea Side Effects : सुबह खाली पेट चाय कभी न पीए, हो सकता है नुकसान
E-SHRAM CARD: आपके पास ई-श्रम कार्ड तो अब मिल रहे यह बड़े फायदे, जानिए डिटेल
Eid Makeup Tips: मेकअप से पहले स्किन को इस तरह करें तैयार