यदि आप कम पैसे वाले Share market की तलाश में है तो आज हम आपको एक ऐसा शेयर बताएंगे।
यदि आप कम पैसे वाले शेयर की तलाश में है तो आज हम आपको एक ऐसा शेयर बताएंगे। जिसने सालभर में निवेशकों की किस्मत बदल दी। इस शेयर की कीमत कभी 25 पैसे के करीब थी। लेकिन सालभर के अंदर इस शेयर ने 2440 फीसदी उछलकर आज 6 रूपए से ज्यादा की कीमत पर कारोबार कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कौन यह शेयर और निवेशकों की कैसे इसने किस्मत बदल दी।
दरअसल जिस शेयर की हम बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि राज रेयॉन इंडस्ट्रीज है। जो बीते मंगलवार को एनएसई पर 6.35 पैसे पर कारोबार कर रहा है। जबकि यही शेयर बीएसई पर 10.26 रूपए के करीब है।

कब बढ़ी राज रेयॉन की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो राज रेयॉन इंडस्ट्रीजशेयर 17 मई 2021 को महज 25 पैसे पर कारोबार कर रहा था। जबकि यह शेयर सालभर बाद यानी कि 16 मई 2022 को 6.35 रूपए पहुंच चुका है। जिससे साफ है कि 40 ट्रेडिंग सेशंस पर ही इस शेयर ने 592 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। बात करें माहभर रिटर्न की तो यह शेयर माहभर पहले 2.90 रूपए था जो अब बढ़कर 6.35 रूपए पहुंच गया है। एक महीने में इस शेयर ने 118.97 फीसदी का रिटर्न दिया। हाल ही में पांच ट्रेडिंग सेंशस में इस शेयर ने 19.81 फीसदी उछला।
निवेशकों की बदल दी किस्मत
shear market: राज रेयॉन इंडस्ट्रीज शेयर की कीमतों में जिस तरह से इजाफा हुआ है ऐसे में किसी ने 6 माह पहले 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो आज एक लाख 4.70 लाख में बदल गए होते। बात करें सालभर के रिटर्न की तो इस शेयर ने 2440 फीसदी का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत महज 25 पैसे की थी। यानी पिछले एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को 25.40 लाख रुपये बना दिया है। बताते चले कि राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर कपड़ा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। साल 1993 में निगमित यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 1.39 करोड़ रूपए है।
नोट- इस आर्टिकल में शेयर परफार्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। क्योंकि शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के आधीन है। किसी भी निवेश से पहले जानकार सलाह अवश्य लें।
नीता अंबानी पीती है 3 लाख रुपए की चाय, भारत धन कुबेर की पत्नी जानिए क्या खासियत है उस चाय की..
Skin Care Tips: गर्मी में ग्लो करेगी आपकी स्किन, इन तीन तरह से बनाएं मुलतानी मिट्टी का फेस पैक
निरहुआ के इस विडियो ने Shilpi Raj के वायरल MMS का तोड़ा रिकॉर्ड