Monday, June 5, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलVeg Manchurian recipe: इस तरीके से घर पर बनाये वेज मंचूरियन,उंगलियां चाटते...

Veg Manchurian recipe: इस तरीके से घर पर बनाये वेज मंचूरियन,उंगलियां चाटते रह जाएगा खाने वाला

Veg Manchurian recipe: वेज मंचूरियन बहुत ही अच्छा चाइनीस डिश है जिसे लोग खास पसंद करते हैं। ऐसे लोग सिंगल भी खाते हैं और साथ ही साथ लोग इसको चावल के साथ भी खाते हैं।

Also Read:Best Tips :रात में अगर बच गई है रोटियां, तो बासी रोटी का ऐसे 5 तरह करें उपयोग,चाटते रह जायगे उंगलिया

आज हम आपको घर पर ही भेज मंचूरियन बनाने की एक ऐसी विधि के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप काफी खुश होंगे और घर पर बनाया वेज मंचूरियन खाने के बाद लोग उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

तो आइए जानते हैं वेज मंचूरियन बनाने की विधि-

वेज मंचूरियन (Veg Manchurian recipe) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • 2 कप पत्तागोबी (कद्दू कस किया हुआ).
  • 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई).
  • 2 प्याज (बारीक कटे हुए).
  • 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट.
  • 1 कप मैदा.
  • 4 बड़ी चम्मच कॉर्न फ्लोर.
  • 2 बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर.
  • 2 बड़ी चम्मच टोमैटो चिली सॉस.
  • तेल तलने के लिए.
  • नमक स्वादानुसार.
  • 1/2-1 कप पानी.
  • 2 चम्मच सोया सॉस.
3 Finger Licking Veg Manchurian Recipes For All The Foodies To Try Out |  IWMBuzz
Veg Manchurian recipe

Instructions
वेज मंचूरियन (Veg Manchurian recipe) बनाने की विधि:
सबसे पहले पत्ता गोभी धोकर साफ करके बारीक काट लें।
बड़े बर्तन में कटे हुए पत्ता गोभी, मैदा, 1 टी स्पून नमक, 2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर, 2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर, जरूरत अनुसार पानी मिलाके लोई बना लें।

एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करें और उसमें कटे हुए प्याज, अदरक – लहसुन पेस्ट, 1 शिमला मिर्च, एक चुटकी नमक डालकर अच्छे से भून लें। इसमें अब 1 टी स्पून सोया सॉस, २ टी स्पून टोमैटो चिली सॉस डालकर अच्छे से मिला लें। 1/2 कप पानी में 2 टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालकर उसका घोल बनाकर वो भी इसमें मिला लें। 2 मिनट चलाकर फ्लेम ऑफ कर दे।

एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें पत्तागोबी के लोई छोटे छोटे गोले बनाकर अच्छे से तल लें।
ये सब पहले बनाएं हुए घोल मी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब आप के वेज मंचूरियन बनकर तैयार हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments