मध्य प्रदेश: प्रेमी जोड़े या फिर लव बर्डस के लिएVealntine डे बहुत ख़ास होता है। प्रेमी जोड़े इसका इंतजार पूरे साल करते हैं। सोमवार से यानि 7 फरवरी से इस हफ्ते की शुरुआत होती है, जो कि 14 फरवरी तक चलेगी।
यह 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से शुरू होकर 14 फरवरी कोVealntine डे (Valentine Day) मनाने के साथ खत्म होता है। दरअसल, 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रप्रोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टैडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को Vealntine डे मनाया जाता है।
इस दौरान प्रेमी जोड़े एक दूसरे को खुश करने के लिए तरह तरह के गिफ्ट्स देते हैं। गिफ्ट्स की बढ़ती कीमत से अक्सर प्रेमी जोड़े मायूस हो जाते हैं।लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ ऐप्स का इस्तेमाल कर कम पैसे या फ्री में भी गिफ्ट खरीद सकते हैं और अपने वैलेंटाइन वीक को खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं।

Vealntine डे को ध्यान में रखकर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी ‘Your One Stop Valentine’s Shop’ के तहत कई गिफ्ट आइटम पर छूट दे रही है।
Rose Day पर देने के लिए फ्रेश फ्लावर का बुके दिल्ली में सिर्फ 280 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसे आप अपने घर या सीधे प्रेमी/प्रेमिका के पते पर मंगवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अमेजन ऐप पर अगर किसी प्रोडक्ट खरीदने पर पेमेंट अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 5 फीसदी
अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं। Pickyourtrail.com के जरिए घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 15 फीसदी एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।
Richest person in india:अंबानी को पीछे छोड़ अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
MP NEWS- MP Board Exam 6 फरवरी तक करना होगा यह काम,नही तो हो जायेंगे परेशान
1 से 2 लाख के बजट में आप Maruti Alto 800 को खरीद सकते हैं
Shivraj सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शादियों में लगी यह पाबंदी हटी
मिलेगी Hyundai i10 बस 1 से 2 लाख के बजट में , साथ में मिलेंगे गारंटी