Saturday, June 10, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलBeauty Tips:चेहरे पर क्रीम की जगह करें मलाई का इस्तेमाल,मक्कन की तरह...

Beauty Tips:चेहरे पर क्रीम की जगह करें मलाई का इस्तेमाल,मक्कन की तरह मुलायम रहेगी स्किन

Beauty Tips:मलाई में ये 3 चीजे मिलाकर लगाए अपनी स्किन पर,मक्कन की तरह मुलायम रहेगी स्किन,

Beauty Tips दूध के साथ मलाई खाना कई लोगों को काफी पसंद आता है, हालांकि इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जा सकता है. मलाई की मदद से फेस को मॉइश्चराइज किया जाता है.  इसके अलावा मलाई लगाने से चेहरे से मैल पूरी तरह निकल जाता है और फेशियल स्किन निखरी और सॉफ्ट हो जाती है. अगर मिल्क क्रीम के साथ कुछ चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जाए तो चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Skin Care Tips Advice Home Natural Remedies Cure Malai Milk Cream For  Flawlessly Smooth Soft And Supple Skin - स्किन को हेल्दी बनाएं रखने के लिए  अपनाएं ये घरेलू उपाय, चमक उठेगी
Beauty Tips

मलाई के साथ बेसन मिलाये

चेहरे पर अगर मलाई और बेसन का फेस पैक लगाएंगे तो फेस सही तरीके से टोन और एक्सफोलिएट होगा. इसकी मदद से चेहरे की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और बेजान स्किन पर भी जान आ जाती है. इस फेस पैक को नियमित तौर पर चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ देर में सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।

मलाई के साथ हल्दी मिलाये

अगर आप मलाई के साथ हल्दी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएंगे तो रूखी त्वचा भी मक्खन की तरह मुलायम हो जाएगी. इसके लिए एक चम्मच मलाई में 2 चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल की बूंदें मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे फेस पर लगाकर करीब 15 मिनट रखें और आखिर में ठंडे पानी से धो लें।

मलाई के साथ सहद मिलाये

मलाई और शहद का कॉम्बिनेशन फेशियल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे चेहरा डीप मॉइश्चराइज होगा और गजब का निखार भी आ जाएगा. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए मलाई और शहद बराबर मात्रा में मिला लें और चेहरे पर लगा लें. करीब 20 मिनट तक छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए

Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत

Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री

Agnipath Scheme : रक्षा मंत्री ने “अग्निपथ योजना का किया” ऐलान, 4 साल के लिए सेना में युवाओं को मिलेगी नौकरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments