Vastu Tips :अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने पैरों में काला धागा पहनते हैं. कई लोग तो स्टैंडर्ड के तौर पर पैरों में काला धागा पहनते हैं लेकिन उन्हें काला धागा के महत्व के बारे में पता नहीं होता है.
Vastu Tips :लेकिन आपको बता देगी काला धागा पहला सिर्फ फैशन का बात नहीं है बल्कि इसको पहनने से कई तरह से लाभ मिलते हैं.हिंदू धर्म में काला धागा पहनना शुभ माना गया है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं को काला धागा क्यों पहनना चाहिए.

प्रेग्नेंट महिलाओं को पहनना चाहिए काला धागा –
यदि काले धागे में 7 गांठ लगाकर प्रेग्नेंट महिलाएं पैरों में बांध लें तो उन्हें प्रेगनेंसी से होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
नौकरी में लाभ –
Vastu Tips :अपने बाजुओं में काला धागा बांधकर रखें ऐसा करने से आपको कार्यस्थल पर कोई नुकसान पहुंचाना चाह रहा होगा तो वह अपने इरादों में सफल नहीं होगा.
दुल्हन के लिए काला धागा-
दुल्हन अगर अपने दाएं पैर के अंगूठे में काला धागा बांध लेती तो उसे बुरी नजर नहीं लगती है और घर में उसके इस कदम शुभ पड़ते हैं.
Vastu Tips :पैरों में क्यों पहनते है लोग काला धागा जानिए क्या होते है फायदे

Vastu Tips :मरीजों को भी काला धागा बांधना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उन्हें बीमारी से छुटकारा मिलता है और वह बुरी नजर भी नहीं लगती है.
Vastu Tips :यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपके घर में किसी की बुरी नजर लग गई है या फिर नकारात्मकता का असर हो रहा है तो आप गले में काला धागा पहनने. काले धागे में छोटा सा लोहे का चाकू बनवा लीजिए ऐसा करने से आपके घर में किसी को भी बुरी नजर नहीं लगेगी