Vastu Tips वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. प्राचीन समय से ही इस बात का बहुत ध्यान रखा जाता है. आपको भी कई बार बड़े-बुजुर्गों ने छोटी-छोटी बातों के लिए टोका होगा. कई काम हम हमेशा शुभ व अशुभ देखकर ही शुरू करते हैं. इसी तरह हमारे घर की सबसे खास जगह रसोई घर होती है, इसलिए रसोई घर में आपकी वास्तु का खास ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में रसोई घर के वास्तु नियम के अलावा खाना परोसने के नियमों को भी विस्तार से बताया गया है. आपको भी खाना परोसते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, नहीं तो आपके घर में दरिद्रता और आर्थिक संकट आ सकता है

इसलिये नहीं परोसी जाती 3 रोटियां
Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तीन नंबर को अच्छा नहीं माना गया है. ऐसी मान्यता है कि, तीन नंबर को पूजा-पाठ में दूर रखा जाता है और इसके अलावा आम जीवन में भी इससे दूरी बनाना अच्छा रहता है, इससे जीवन में उसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. ऐसी मान्यता है कि मृतक की थाली में (Roti Vastu Tips) तीन रोटियां रखी जाती हैं
बड़े बुजुर्ग हमेशा से बोलते हैं
Vastu Tips: इसलिए जीवित व्यक्ति को थाली में तीन रोटी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है. इसलिए परिवार के बड़े बुजुर्ग हमेशा से ये बात बोलते आ रहे हैं कि थाली में 4-5 कितनी भी रोटी या पूरी परोसे. बस, तीन से परहेज करें
Vastu Tips: थाली में 3 रोटी क्यों नहीं रखी जाती है जानिए क्या है वजह

सदियों से लोग मानते हैं
Vastu Tips: हिंदू परिवारों में और भी कई मान्यताएं हैं, जिन्हें लोग सदियों से मानते आ रहे हैं और इन सभी मान्यताओं को मानने के पीछे कुछ न कुछ वजह है. ऐसे ही 3 रोटी वाली बात भी सदियों से लोग मानते आ रहे हैं. हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक आधार अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन फिर भी कुछ मान्यताएं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आती हैं और वो बातें लोगों के स्वभाव का हिस्सा बन जाती है.