Vastu Tips:काला धागा : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लड़के और लड़कियां अपने पैरों में काला धागा बांधते हैं. बहुत सारे लोग पैरों में काला धागा बांधते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि काला धागा बांधने का आखिर महत्व क्या है. लेकिन आज हम आपको काला धागा बांधने का महत्व बताने वाले हैं.
बता दें कि शास्त्रों में काला धागा बांधने का बहुत बड़ा महत्व है. काला धागा बांधने से नकारात्मक सत्य दूर होती है वही साथी साथ काला धागा बांधने से लोगों को शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

Health Tips:अगर आप रोज ये 5 काम करते हैं तो बढ़ती उम्र में भी आप का दिमाग तेज रहेगा
Vastu Tips:काला धागा पैर या हाथ में बांधने से मिलता है यह फायदा –
1. शनि दोष होता है दूर-
आपको बता दें कि काला धागा पैर या हाथ में बांधने से शनि दोष दूर होता है. अगर आपके ऊपर शनि दोष है तो आप अपने प्यारे हाथों में जरूर काला धागा बांधे.

2. नकारात्मकता होती है दूर
Vastu Tips:आपको बता देती अगर आपके जिंदगी में कोई परेशानी है या फिर नकारात्मकता जैसा दोस्त है तो आप काला धागा जरूर अपने हाथ या पैर में बांधे. नकारात्मकता दूर करने में काला धागा काफी फायदेमंद होता है.
Vastu Tips:जाने पैर में क्यों बांधा जाता है काला धागा,जानिए क्या है महत्व
3. नहीं लगता है नजर –
आपको बता दें कि काला धागा बांधने से लोगों को नजर लगने की परेशानी से छुटकारा मिलता. अगर आप भी बुरी नजर से बचने वाले हैं तो आप जरूर अपने हाथ या पैर में काला धागा बांधे.

Vastu Tips:पैर में काला धागा बांधने के नियमपैर में काला धागा बांधने के कुछ नियम होते हैं, जिसके अनुसार पुरुषों को अपने दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए. वहीं, महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए.