Wednesday, May 31, 2023
Homeधर्मVastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में न लगाएं घड़ी,...

Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में न लगाएं घड़ी, वरना, कई बाधाएं आ सकती है ज़िन्दगी में

Vastu Tips:  वास्तु शास्त्र के अनुसार के अनुसार घर में लगी हर चीज को रखने और लगाने के कुछ नियम और कायदे होते हैं.

Vastu Tips For Clock:  वास्तु शास्त्र के अनुसार में आज जानिए किस दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए। जिस प्रकार सही दिशा में घड़ी लगाने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, उसी प्रकार घर या ऑफिस में अगर गलत दिशा में घड़ी लगी हो तो यह आपके लिए नकारात्मक परिणाम ला सकती है। इसलिए सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है। 

Vastu Tips, घर या ऑफिस की दक्षिणी दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि, दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है और हिन्दू शास्त्रों में यम को मृत्यु का देवता माना गया है। इस दिशा में घड़ी लगाने से बिजनेस के मार्ग में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं और विकास की गाडी बीच में ही अटक के खड़ी हो जाती है। साथ ही घर के लोगों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। घर की दक्षिण दिशा के अलावा घर के मुख्य दरवाजें के ऊपर भी घड़ी न लगाएं। 

Vastu Tips

घर की दीवार पर लगी घड़ी सिर्फ समय बताने का कार्य ही नहीं करती बल्कि कई शुभ और अशुभ संकेत भी देती है. वास्तु नियमों के अनुसार अगर घड़ी का गलत तरह से इस्तेमाल किया जाए, तो ये नुकसान का कारण भी बन जाती है. जीवन पर घड़ी का प्रभाव पड़ता है. घर में रुकी हुई घड़ी नकारात्मकता तो फैलाती ही है. साथ ही, घर भी घड़ी की तरह निर्जीव हो जाता है. आइए जानते हैं घड़ी को लेकर वास्तु शास्त्र के नियमों के बारे में.

वास्तु के अनुसार घड़ी को लेकर रखें इन बातों का ध्यान

बंद घड़ी देती है अशुभ संकेत
वास्तु जानकारों के अनुसार बंद घड़ी अशुभता का सूचक है. जिस घर में घड़ी बंद पड़ी रहती हैं वहां पर बीमारियां वास करने लगती हैं. धन की कमी का सामना करना पड़ता है. साथ ही घर में नकारात्मकता का विकास होता है. इसलिए घर में कभी भी बंद घड़ी न रखें. अगर घड़ी से जुड़ी कुछ खास बातों को ध्यान रखा जाए, तो आपका बुरा समय भी अच्छे में बदल सकता है.

ये भी पढ़ेंName Astrology: पहली ही मुलाकात में दीवाना बना देती हैं इस नाम की लड़कियां, गुणों की होती हैं खान

दक्षिण दिशा में न लगाएं घड़ी
वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा होती है. इस दिशा में घड़ी लगाने के आपके प्रगति के अवसर पर रोक लग सकती है. साथ ही, ऐसा भी माना जाता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से घर के मुखिया का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है.साथ ही, फिजूलखर्ची भी बढ़ने लगती है. इससे घर में समस्याएं बढ़ने लगती हैं और नकारात्मक माहौल बनता है. घर की दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है इसलिए इस कोने में घड़ी लगाने से परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है.

दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी
मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति घर में दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाता है तो उसका तनाव बढ़ सकता है. इस वजह से उसे कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं वास्तु के अनुसार ऐसी जगह भी घड़ी लगाने से परहेज करें कि घुसते साथ ही लोगों की नजर घड़ी पर पड़े. ये अशुभ माना जाता है.

https://anokhiaawaj.com/also-see-shilpi-rajs-mms-on-mobile-shilpi-raj-ka-v/

Heart Risk Food : हार्ट अटैक की वजह बन सकती हैं ये 4 चीजें, इन चीजों का सेवन कभी न करे

Car Loan: कार खरीदने वालों को Bank Of Baroda ने सस्ता किया Car Loan, प्रोसेसिंग फीस में भी छूट

दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बोतल की नीलाम होनी वाली है, नीलामी में बिकने वाली है इतने करोड़ की…

भारी Discount ! iPhone 13 पर फिर आई जबर्दस्त छूट, 21 हजार तक सस्ते में खरीदें

शादी की अजीबोगरीब रस्म:  शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को दौड़ाया गया गाड़ी के पीछे,जानिए ये कहा की रस्म है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments