वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन हर कोई अपने-अपने लविंग पार्टनर्स के साथ वक्त गुज़रना चाहता हैं. उनके लिए खूबसूरत महंगे तोहफे, फ्लॉवर्स, पार्टी, सरप्राइज़ और भी न जाने क्या-क्या करते हैं लोग उस खास दिन. मगर एक औरत ऐसी भी है जिसे इन सबके लिए किसी खास दिन का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं होती, उनके लिए हर दिन ही वैलेनटाइन डे है. वजह है उनके चाहने वाले, जो उन्हें तकरीबन हर दिन गिफ्ट, सरप्राइज, पैसे और ट्रिप पर ले जाने को तैयार रहते हैं. वो अपने प्रेमियों के बल पर इतनी लैविश लाइफ जी रही हैं कि शायद ही किसी सिंगल लेडी के पास इतनी लग्ज़री हो।
ग्वेनेथ ली (Gweneth Lee,UK) एक ऐसी महिला हैं जिसे उसके प्रेमियों की पत्नियां खुद कॉल करके बुलाती हैं. अपने पति का हाल बताती हैं. और तो और उन्हें अपने पति के साथ समय बिताने के लिए दबाव बनाती है. खुद को सीरियल चीट (Serial cheat) कहने वाली ग्वेनेथ कहती हैं उन्हें किसी के पति के साथ रहने में कभी कोई अफसोस नहीं हुआ. क्योंकि कई बार पत्नियां उनकी सहेली बन जाती है।
प्रेमी की पत्नी ने बुला लिया घर

49 साल की ग्वेनेथ ली लंदन और कैलिफोर्नियां (London and California) के बीच ट्रैवेल करती रहती हैं. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे एक बार एक पूरी तरह नशे में धुत्त महिला ने उन्हें कॉल किया और बताया कि पति के फोन ने उनका नंबर मिला. मुझ पर गुस्सा निकालने की बजाय उसने मुझे पति और अपने साथ ड्रिंक पर बुलाया.
हालांकि कई महिलाएं उन्हें पति चुराने वाली Valentine’s Day के नाम से भी पुकारती हैं. मगर ली को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो शादीशुदा लोगों के अफेयर्स को उनके कल्चर से जोड़कर देखती है.
अफेयर कर बचाती है दूसरों की शादियां
ली के मुताबिक जो मर्द अपनी शादी से बोर होने लगते हैं. न चाहकर भी घर के बाहर एक नया रिश्ता चाहते हैं जिससे उन्हें थोड़ा सुकून मिले. बोरियत से थोड़ ब्रेक मिले तो ऐसे मर्दों के साथ अफेयर कर वो उनकी शादी टूटने से बचाती हैं. क्योंकि उन्हें उन बेचारे पतियों से शादी तो करनी नहीं. ऐसे में वो अपनी पत्नियों को छोड़ने का प्लान नहीं बनाते।
लिहाज़ा वो मेरे पास खुश रहते हैं और वापस अपने घर परिवार के पास जाते हैं.Valentine’s Day कई पत्नियों ने मुझे उनका घर टूटने से बचाने के लिए शुक्रिया भी कहा है. हालांकि कई औरतें ऐसी भी हैं जो सामाजिक और आर्थिक निर्भरता के चलते पति के अफेयर का विरोध नहीं कर पातीं. इसलिए भी मुझे उनके गुस्से का भागी नहीं बनना पड़ता.
Adani ग्रुप की कंपनी के शेयर में निवेश करने का शानदार मौका,पढ़िए कैसे करें निवेश
मध्यप्रदेश बाबा महाकाल: काशी जैसा कॉरिडोर बन रहा, 1 लाख लोग करेंगे दर्शन
जिस पटना वाले Khan Sir पर हुई FIR, उनका असली नाम क्या है?
Apple iPhone 14 का इंतजार हुआ खत्म, खुशखबरी सुनकर झूम उठेंगे फैन्स