Urfi Javed : फिर एक नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं. और ये नया लुक इतना जबरदस्त है कि आप देखते रह जाएंगे. क्या सोच रहे हैं आप? उर्फी फिर से कांच, रस्सी, पेंट या कोई तार लपेटी दिखाई देंगी. नहीं नहीं, इस बार उर्फी आपकी सोच से उलट ऐसे गेटअप में नजर आई, जिसे देख आप भी कहेंगे…वाह, कमाल कर दिया.
उर्फी का ट्रेडिशनल लुक-
Urfi Javed :उर्फी इस बार सबकी उम्मीदों से परे ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी है. उर्फी अगर एक्सपेरिमेंट पर आएं तो ट्रेडिशनल में भी कुछ ट्विस्ट निकाल लाती हैं. लेकिन इस बार उर्फी आम मॉडल जैसे पारंपरिक लहंगे में नजर आ रही हैं. फैंस भी उन्हें देखकर हैरत में पड़ गए हैं कि ये उर्फी ही है कि नहीं.
विरल भयानी ने उर्फी के इस नए लुक के वीडियो को अपने पेज पर शेयर किया है. उर्फी ट्रेडिशनल पर्पल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पर्पल लहंगे पर ब्रॉन्ज कारीगरी की गई है. इस के साथ उर्फी ने स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनी है. बिग चोकर सेट और लंबे से इयर रिंग उर्फी पर बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं. इस लुक के साथ उर्फी ने बालों को खुला रखा है. न्यूड टोन मेकअप के साथ स्मोकी आई लुक को फ्लॉन्ट करती उर्फी काफी दिलकश लग रही हैं.
Urfi Javed : फिर एक नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर वापस आ गई उर्फी ,देखिये तस्वीरे
Urfi Javed : उर्फी वीडियो में लंहना पहने डांस करती दिख रही हैं. उनके इस नए अवतार के सभी दीवाने हुए जा रहे हैं. वहीं उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर उन्हें पूरे कपड़ों में देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा- आज पूरे कपड़ो में, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज बहुत ही अच्छी लग रही हैं, ऐसे ही पहना करो. वहीं एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- सुधर गई लगता है. उर्फी के एक्सपेरिमेंट ड्रेसेज से परेशान एक यूजर ने लिखा- उर्फी एक अलग दुनिया में.

Urfi Javed :उर्फी ने हाल ही में एक नई फोटो पोस्ट की थी जहां वो कांच से अपने बदन को छिपाए दिख रही थीं. उर्फी ने न्यूड पोज किया था और अपने हाथ में एक शीशा लिया हुआ था, जिससे अपनी बॉडी को ढका था. उस कांच पर येलो कलर पेंट से दो मार्क बने थे, जो उनके बॉडी पार्ट्स को कवर करने में हेल्प कर रहे थे. उर्फी के इस कारनामे को लोगों ने काफी डेयरिंग बताया था