Urad Dal Totke:ज्योतिषीय उपाय के तौर पर उड़द दाल का इस्तेमाल टोटके के रूप में किया जाता है. ये समस्याओं को दूर करते हैं और भाग्य में वृद्धि कारक माने गए हैं.
ग्रह-नक्षत्रों की दशा हर व्यक्ति को प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल ग्रहों को शांत और मजबूत करने के लिए किया जाता है. उड़द दाल का इस्तेमाल ना सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि इससे जुड़े टोटके और ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ देने वाले माने गए हैं.

Urad Dal Totke:पौराणिक मान्यता के अनुसार समस्याओं को दूर करने और भाग्य में वृद्धि करने के लिए काली उड़द की दाल के टोटके कारगर माने जाते हैं. धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए इसके टोटके बहुत उपयोगी बताए गए हैं. उड़द दाल के टोटके शनिवार के दिन करना ज्यादा फलदायी होता है. आइए जानते हैं उड़द दाल से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में.
Urad Dal Totke:लाभकारी भाग्य में वृद्धि के लिए उड़द दाल के टोटके का करे प्रयोग, जाने कैसे

उड़द दाल के टोटके
Urad Dal Totke:शनिवार की शाम को उड़द के दो साबुत दाने में थोड़ा सा दही और सिंदूर मिला लें. अब इसे लगातार 21 दिनों तक पीपल के पेड़ के नीचे रखें. वापस आते समय भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखें. ये टोटका आर्थिक समस्या दूर करता है.
शनि दोष ग्रसित हैं तो उड़द की दाल का ये टोटका आपके लिए बहुत असरददार है. शनिवार के दिन थोड़े सी उड़द की दाल को अपने सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिला दें. सात शनिवार तक लगातार ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है.

Urad Dal Totke:शनिवार को पलंग के नीच एक बर्तन में सरसों का तेल रखकर उसे पलंग के नीचे डाल दें. अगले दिन इस तेल में उड़द दाल के गुलगुले बनाकर इसे कुत्तों और गरीबों को खिलाएं. ऐसा करने से घर से गरीबी दूर होती है.

Urad Dal Totke:कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हों तो काली उड़द की दाल का ये उपाय जरूर आजमाएं. कोई भी लोहे की वास्तु ला कर उसे अपने नए ऑफिस में रख दें. जहां इस लोहे को रखना है वहां पर स्वस्तिक बनाएं और उस पर थोड़े से काली उड़द रखें. अब उसके ऊपर लोहे की वो वस्तु रख दें. ये करने से आपको व्यापार में तेजी से तरक्की मिलेगी.