Wednesday, May 31, 2023
HomeऑटोमोबाइलUpcoming iPhone 15: बड़ी खुशखबरी आईफोन 15 को लेकर कंपनी ने किया...

Upcoming iPhone 15: बड़ी खुशखबरी आईफोन 15 को लेकर कंपनी ने किया बड़ा खुलासा ,जाने क्या है खबर

Upcoming iPhone 15: Iphone 15 को लेकर आया बड़ा अपडेट कंपनी ने कीमत से उठाया पर्दा, इसका इंतजार तो लगभग हर कोई कर रहा है. जिन्हें खरीदना होगा वो भी और जिन्हें नहीं खरीदना होगा वो भी इसका इंतजार सिर्फ देखने के लिए कर रहे हैं. Apple कंपनी का बेस्ट मोबाइल आईफोन है. जिसके लगभग हर सीरीज हाथों हाथ बिकते हैं.

आईफोन 14 के बाद लोगों को iPhone 15 का बेसब्री के साथ इंतजार है. iPhone 15 Ultra के फीचर्स इंटरनेट पर आ गए हैं और लोग इसको लेकर काफी उत्सुक भी हो चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आईफोन 15 की कीमत कितनी हो सकती है?

photo by google

Upcoming iPhone 15 की कीमत क्या होगी?

Upcoming iPhone 15 : LeaksApplePro का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आईफोन 15 की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. आईफोन 15 सीरीज में आईफोन 15 अल्ट्रा होगा. आईफोन 15 अल्ट्रा को बनाने में आईफोन 14 प्रो मैक्स का कंपेरिजन किया गया है. टिपस्टर ने सटीक कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 1 से 2 लाख के बीच हो सकती है.

Upcoming iPhone 15: बड़ी खुशखबरी आईफोन 15 को लेकर कंपनी ने किया बड़ा खुलासा ,जाने क्या है खबर

Upcoming iPhone 15
photo by google

प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी में हो सकता है लांच!

Upcoming iPhone 15 आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Plus जैसे मॉडल सामने आ सकते हैं. आईफोन 15 अल्ट्रा में प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी की संभावना जताई जा रही है. वहीं खबर है कि आईफोन 14 के मुकाबले इस स्मार्टफोन को स्टील की तुलना में हल्का, मजबूत और स्क्रैच रेसिस्टेंट बनाया जाएगा.

Upcoming iPhone 15 ब्लूमर्ग की खबर के अनुसार, दूसरे अपग्रेड में ऐपल आईफोन 15 सीरीज में कंपनी के इन हाउस 5जी मॉडम होने की संभावना जताई जा रही है. क्वालकॉम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ये 5G मॉडल को जारी करेगा. आईफोन 15 अल्ट्रा का कैमरा DSLR को मात दे सकता है. अक्सर लोग आईफोन बेहतरीन कैमरा एक्सपीरिएंस के लिए लिया जाता है और आईफोन 15 अल्ट्रा का कैमरा लाजवाब होने वाला है.

https://anokhiaawaj.in/tvs-raider-125-tvs-raider-125-smartxonnect-will-so/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments