Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तरप्रदेशUP News: विधानसभा में अखिलेश यादव पर गरजे सीएम योगी, बोले- इन्होंने UP को...

UP News: विधानसभा में अखिलेश यादव पर गरजे सीएम योगी, बोले- इन्होंने UP को माफिया राज दिया है

UP News: CM Yogi Speech उत्तरप्रदेश में इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है। जहाँ रोज नए हंगामें देखने को मिलते है। कभी UP के विकास को लेकर तो कभी माफिया के विकास को लेकर। इसी कड़ी में आज अपने विधानसभा संबोधन के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। और अखिलेश यादव को खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा, हर समस्या के दो समाधान होते हैं। लड़ लो या भाग लो। सभा में नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है, ये है भाग लो वाले है। सीएम योगी ने कहा, कौन कहता है समाजवादी पार्टी ने UP को कुछ नहीं दिया, इन्होने यूपी को एक जिला, एक माफिया दिया।

UP News:योगी समाजवादी पार्टी का काला सच लाए सामने

UP News:समाजवादी पार्टी की मेहरबानी से आज उप्र के किस जिले में माफिया नहीं था? अखिलेश यादव के कारनामे गिनाते हुए योगी बाबा ने कहा पहले उत्तरप्रदेश में किस किस तरह के और कितने माफिया थे ये तो सभी अच्छी तरह जानता है। अगर कुछ गिनाऊ तो कुछ भू-माफिया, वन माफिया, मवेशी माफिया थे। ये लोग वित्तीय प्रबंधन नमूना 2016 बजट में है, केवल 33% बजट खर्च कर पाए, जिसे बड़ा कर हमने 44% कर दिया है। आज प्रदेश मे रोजगार इंफ़्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए बड़ी धनराशि खर्च हो रही है। हमने कोरोना की वैक्सीन जाति पूछकर नहीं दी। ये सिर्फ जाति गर्म के नाम पर लड़ा सकते है।

UP News
photo by google

ONE DISTRICT ONE PRODUCT विकास का आधार

UP News:हमने MSME को प्रोत्साहित किया, ONE DISTRICT ONE PRODUCT आज आधार बना है। आप वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्त तो नहीं दे पाए, हां वन डिस्ट्रकिट वन माफिया जरूर कर दिया था। सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, पिछली सरकारों मे कर चोरी होती थी। इसके बहुत सारे साबूत आपको मिलेंगे, जैसी ही कैग की रिपोर्ट आएगी हैं। सीएम योगी ने कहा, सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं है, चुनौती स्वीकार करने वाली होनी चाहिए। फिर चाहे मामला उमेश पाल का हो या कोई और।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments