TVS Fiero 2023 : लड़को को दीवाना बनाने आ रही है TVS Fiero,जाने माइलेज और फीचर्स के बारे में

0
61
photo by google


TVS Fiero 2023 :लड़को को दीवाना बनाने आ रही है TVS Fiero,जाने माइलेज और फीचर्स के बारे में कई साल तक अपनी दमदार परफॉरमेंस की वजह से भारतीय मिडिल क्लास के दिल में रही TVS Fiero दोबारा वापसी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इसके स्पोर्ट्स बॉडी मॉडल को तैयार कर लिया है और जल्द ही उसे अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। अभी जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये एक कांसेप्ट डिज़ाइन है। इसका वास्तविक मॉडल से कोई भी लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़िए –Desi Jugaad: जले हुए काले बर्तन एवं दाग को मिटाने के लिए, आजमाए यह देसी जुगाड़

TVS Fiero 2023 बाइक
TVS Fiero 2023 : स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की ओर ध्यान देने के पीछे एक कारण ये भी हो सकता है की आगे आने वाले सालों में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड बढ़ने वाली है। TVS Fiero के आने से कंपनी की रेंज को मजबूती मिलेगी, मौजूदा समय में TVS के पास Apache और Raider जैसी दो बेहतरीन गाड़ियां हैं, हालांकि Raider एक कम्यूटर बाइक है, लेकिन स्पोर्टी लुक के साथ आती है।

TVS Fiero 2023 फीचर्स
TVS Fiero 2023 : बात IVS Fiero में मिलने वाले फीचर्स की करें तो बाइक को पूरी तरह से नई तकनीक पर तैयार किया जाएगा। इसमें डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा मिलने वाली है, इस डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, नेविगेशन, क्लॉक, लोकेशन और ब्लूथूत कनेक्टिविटी को कंट्रोल करने की सहूलियत होगी। स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से TVS Fiero में सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स को डिस्क ब्रेक से लैश किया जाएगा। डिस्क ब्रेक होने से सफर को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

TVS Fiero 2023

यह भी पढ़िए –बहुत जल्द आ रहा है Mahindra XUV100, दमदार इंजन के साथ मचाएगी धमाल, जाने कीमत


TVS Fiero 2023 : कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को Apache RTR के प्लेटफार्म पर डिज़ाइन किया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि तभी होगी, जब कंपनी आधिकारिक ऐलान करेगी। भारत में TVS Fiero का सीधा मुकाबला Bajaj, ktm motors, yamaha motors, kawasaki और Honda 2 wheelers India से हो सकता है। इन कंपनियों के पास भी एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक मॉडल हैं, जिनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

TVS Fiero की कीमत

TVS Fiero 2023 : कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को थोड़ा आगे बढ़ा दिया है। वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी इसे बजार में 80,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here