नए अवतार में आ गई TVS Fiero 125 की धासू बाइक, देखे इंजन और कीमत

0
21
photo by google

TVS Fiero 125 : नए अवतार में आ गई TVS Fiero 125 की धासू बाइक, देखे इंजन और कीमत अगर आप सस्ती कीमत में स्टाइलिश बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म होने वाली है। दरअसल TVS ने कंपनी ने अपनी जबरजस्त बाइक TVS Fiero125 का नया मॉडल पेश कर दिया है। यह बाइक लुक, डिजाइन और फीचर्स में काफी शानदार है। कंपनी ने इसे किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह मौजूदा पल्सर से सीधा टक्कर लेगी।

यह भी पढ़े –Gold Earring Design: महिलाओ को परफेक्ट लुक देगा, ये गोल्ड हेवी इयररिंग

TVS Fiero 125 में मिलने वाले फीचर्स

TVS Fiero 125 में आपको बहुत से नए फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है। इस बाइक में हाई परफॉमेंस, शानदार माइलेज, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक जैसी खूबियां भी देखने को मिलेंगी। एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्यूबलेस टायर मिल सकते हैं। इसमें Air Cooled इंजन होगा जो लंबे रास्तों में बाइक की राइड को और बेहतर बनाएगा। इस बाइक का इंजन भी काफी शानदार देखने मिल सकता है।

यह भी पढ़े –Anklet Designs: दुल्हन तीज के मौके पर ट्राई करे ये खूबसूरत पायल की डिजाइन


TVS Fiero 125 का दमदार शक्तिशाली इंजन


TVS Fiero 125 में आपको एक बेहतर ताकतवर इंजन देखने मिलने वाला है। Fiero 125 में 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो इसका इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस होगा।

TVS Fiero 125 की कीमत

कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को थोड़ा आगे बढ़ा दिया है। वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी इसे बजार में 80,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here