ग्राहकों के साथ आई बवंडर मचाने 125 सीसी का तगड़ा इंजनके साथ TVS Bikes की बवाल लुक में,फीचर्स देख pulsar हुई हैरान

0
29
photo by google

TVS Raider Super Squad Edition पर ब्लैक पैंथर और आयरन मैन जैसे पावरफुल कैरेक्टर्स के ग्राफिक्स बहुत ही जबरदस्त लग रहे है। इस खास एडिशन की एक्स शोरूम, दिल्ली की कीमत 98,919 रुपये है और आप इसे देशभर के शोरूम में अब खरीद सकते हैं।

TVS

टीवीएस मोटर कंपनी में कम्यूटर्स कॉर्पोरेट ब्रैंड एंड डीलर्स ट्रांसफॉर्मेशन में मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनिरुद्ध हल्दर का कहना है कि मार्वल के साथ कॉलैबरेशन में अब टीवीएस रेडर का सुपर स्क्वॉड एडिशन लॉन्च कर हमने एक और सफल कदम बढ़ाया है। टीवीएस रेडर को नए जेनरेशन के लोग बहुत पसंद करते नजर आ रहे हैं और अब इसके सुपर स्क्वॉड एडिशन भी मार्केट में अच्छी जगह बना सकता है

यह भी पढ़े Note: गुलाबी नोट आपको बनाएगा पूरे संसार का रब,जाने कैसे

जानकारी के लिए आपको बता दे TVS Raider 125 को करीब दो साल पहले इंडियन मार्केट में उतारा गया था। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 86,803 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है। इसमें 124.8 cc का इंजन लगा है, जो कि 11.38 पीएस की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के दावे के अनुसार इस मोटरसाइकल की माइलेज 67 kmpl तक की है।

TVS

फीचर्स की अगर बात करे तो एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, डीआरएल, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, यूएसबी पोर्ट, सीबीएस, मल्टीकलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत काफी सारे फीचर्स हैं। टीवीएस रेडर का मुकाबला होंडा एसपी125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक, कीवे एसआर125 और बजाज पल्सर एनएस125 जैसी धांसू स्पोर्ट बाइक से होगा

Mahindra Thar EV: 15 अगस्त को पहली बार Mahindra Thar EV मार्केट में देगी एन्ट्री, जाने इसकी खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here