Saturday, June 10, 2023
HomeऑटोमोबाइलTVS Apache: TVS Apache को पछाड़ने आयी Pulsar N160 की, Sporty लुक...

TVS Apache: TVS Apache को पछाड़ने आयी Pulsar N160 की, Sporty लुक के साथ मिलेंगे नए स्मार्ट फीचर्स


TVS Apache: के नए स्पेशल Limited एडिशन ने Pulsar N160 की निकाली हेकड़ी, Sporty लुक के साथ मिलेंगे नए स्मार्ट फीचर्स, आटोमोबाइल के दुनिया में सबसे प्रख्यात और दमदार बाइक कंपनी TVS के शानदार मोडल TVS Apache RTR 160 4V के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है.

TVS Apache: आकर्षक लुक और दमदार इंजन पावर से सजी इस बाइक में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है साथ ही इसके एडवांड फीचर्स ने युवाओ को दिल जीत लिया है। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

TVS Apache

TVS के स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। सीट को काले और लाल रंग में डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसे एक नया पैटर्न मिला है। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। जो इसे और भी ज्यादा खास बनती है।

MP News: नामांतरण के प्रकरण में 50 हजार रू की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा,पढ़े पूरी खबर

TVS Apache: TVS Apache को पछाड़ने आयी Pulsar N160 की, Sporty लुक के साथ मिलेंगे नए स्मार्ट फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V के नए स्मार्ट फीचर्स
TVS Apache: RTR 160 4V के नए स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें तीन राइड मोड के साथ मार्किट में उपलब्ध है, साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गयी है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अन्य सामान्य सूचनाओं के अलावा गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी दिखा सकता है। एलईडी हेडलैंप को नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप से अपडेट किया गया है। साथ ही बाइक में नया हेडलैंप असेम्ब्ल किया गया है

TVS Apache RTR 160 4V के दमदार इंजन के बारे में
TVS Apache: बात अगर TVS Apache RTR 160 4V आपको इसमें वही 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन मिलता है। यह इंजन 9,250 rpm पर 17.30 bhp का बेस्ट-इन-क्लास पावर आउटपुट और 7,250 rpm पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

TVS Apache

TVS Apache: टीवीएस के इस नए स्पेशल एडिशन में शिफ्ट इंडिकेटर गियर और रियर रेडियल टायर दिया गया है. बाइक का टॉप वैरिएंट अपाचे RTR 160 4V में आपको टीवीएस smartXonnectTM से इक्विपेड होगा. इसके अलावा बाइक में नया हेडलैंप असेम्ब्ल किया गया है, जो कि नए DRL सिग्नेचर के साथ आता है साथ ही बात इसके कीमत की करे तो इसकी कीमत 1,30,090 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है और अब यह सभी अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Bajaj Platina :दिलो को धड़कने आ रही मात्र 16 हजार रुपये में Bajaj Platina ,देखे कीमत और फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments