Tulsi Patte Benefit: तुलसी के पत्ते के कई फायदे हैं, यह इम्यून मजबूत करता है, बालों के लिए, सर्दी-जुकाम में फायदेमंद होता है तो वहीं इसका धार्मिक महत्व है, तुलसीदल के बिना चरणामृत अधूरा है, क्या आप जानते हैं पूजा के गंगाजल में क्यों डालते हैं तुलसी के पत्ते हर घर के आँगन में पाया जाने वाला तुलसी का पौधा सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है. तुलसी में बहुत से औषधीय गुण पाये जाते है तुलसी के सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद है तुलसी के पत्तो को क्यों माना जाता है पवित्र पूजा के गंगाजल में क्यों तुलसी का पत्ता रखना होता है अनिवार्य
तुलसी के पत्तो को क्यों माना जाता है पवित्र

तुलसी पत्ते के फायदे benefits of tulsi leaves
Tulsi Patte Benefit: तुलसी के पत्तो को क्यों माना जाता है पवित्र पूजा के गंगाजल में क्यों तुलसी का पत्ता रखना होता है अनिवार्यतुलसी स्किन इंफेक्शनदूर करता है. तुलसी त्वचा के दागधब्बों और मुंहासों को दूर करने में मदद करती है.सर्दियों में तुलसी के पत्तों का काढ़ा या चाय बनाकर पीने से कई बीमारियों के संक्रमण और जैसी समस्याएं दूर होती है.हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां पर मां लक्ष्मी के साथसाथ भगवान विष्णु की असीम कृपा बनी रहती है
पूजा के गंगाजल में क्यों तुलसी का पत्ता रखना होता है अनिवार्य

तुलसी पत्ता है शुभ Tulsi leaf is auspicious
Tulsi Patte Benefit: वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है, जिससे व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहने के साथ तरक्की का रास्ता खुलता है. इसी कारण रोजाना तुलसी के पौधे का पूजन करना शुभ माना जाता है.तुलसी के पत्तो को क्यों माना जाता है पवित्र पूजा के गंगाजल में क्यों तुलसी का पत्ता रखना होता है अनिवार्य
Tulsi Patte Benefit:
तुलसी के पानी का फायदा benefits of basil water
Tulsi Patte Benefit: एक तांबे या पीतल के लोटे में जल में तुलसी की कुछ पत्तियां डाल दें. ऐसा करने से जल पवित्र और शुद्ध बन जाता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार, रातभर तुलसी को पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद सुबह के समय इस शुद्ध जल को पूरे घर के हर एक कोने, पूजा घर आदि में छिड़क दें ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी
Tulsi Patte Benefit: घर में क्यों लगाई जाती है तुलसी,जानिए हिन्दू धर्म के नियम

तुलसी के पत्ते के फायदे benefits of basil leaves
Tulsi Patte Benefit: भगवान विष्णु के स्वरूप श्रीकृष्ण को भी तुलसी अति प्रिय है. ऐसे में एक तांबा या फिर पीतल के लोटे में थोड़े से जल के साथ तुलसी डाल दें. तुलसी दल को चरणामृत में जरूर डालते हैं.तुलसी के पत्तो को क्यों माना जाता है पवित्र पूजा के गंगाजल में क्यों तुलसी का पत्ता रखना होता है अनिवार्य

तुलसी से मजबूत इम्यून Immunity stronger than Tulsi
Tulsi Patte Benefit: जिंक और विटामिन से भरपूर तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है शरीर को संक्रमण से बचाता है. एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण से मौजूद तुलसी हमारे शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र तो मजबूत करके शरीर में बिमारियों से बचाव करती है. तुलसी के पत्तों की चाय पीने से जुकाम खासी गायब हो जाता है.