अनोखी आवाज़। भोजपुरी फ़िल्म मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘रोटी’ का शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी हो चुका हैं। इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में कुणाल तिवारी और काजल यादव एक निर्धन दंपत्ति हैं, जोकि अपना और अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए भरपेट रोटी के लिए तरसते हैं। उनका किरदार बहुत ही मार्मिक और दिल को झकझोर देना वाला है। फिल्म का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है।भोजपुरी फ़िल्म
फ़िल्म के निर्माता धीरेंद्र कुमार झा और गीता तिवारी हैं। वही इसके निर्देशन की कमान खुद धीरेंद्र कुमार झा ने संभाली हैभोजपुरी फ़िल्म फिल्म में गीत-संगीत मुन्ना दुबे का है। फिल्म के लेखक और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फ़िल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। फ़िल्म में कुणाल तिवारी, काजल यादव, सोनालिका प्रसाद, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय सहित कई कलाकार हैं।भोजपुरी फ़िल्म
गौरतलब है फिल्म रोटी का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है। जिसमें अभिनेता कुणाल तिवारी और अभिनेत्री काजल यादव को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है, जो रोटी के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं। गांव देहात के परिवेश बनी फिल्म रोटी की कहानी एकदम हटकर बहुत मार्मिक है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुणाल तिवारी का परिवार बहुत गरीब है। वह अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने की बात तो दूर की है, उनके पास शाम को भूख मिटाने के लिए रोटी खाने भी दिक्कत है। ट्रेलर में कुछ ऐसे मुद्दों को दिखाया है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा।(भोजपुरी फ़िल्म)

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इसमें कुणाल तिवारी और काजल यादव के साथ सोनालिका प्रसाद का किरदार बहुत ही शानदार है।ट्रेलर बहुत ही बढ़िया है। फ़िल्म के गाने और म्यूजिक भी बहुत ही जबरदस्त है।
निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि ‘यह भोजपुरी भाषी लोगों और फिल्म जगत के लिए गर्व की बात है। हमने अपनी इंडस्ट्री में फिल्मों का ग्राफ तो बढ़ा लिया है, लेकिन बिना नेशनल और इंटरनेशनल सम्मान के कुछ अधूरापन सा लगता है। (भोजपुरी फ़िल्म) ऐसे सम्मान आपको हमेशा अच्छी फिल्में करने के लिए प्रेरित करते हैं।

फिल्म के हीरो कुणाल तिवारी ने कहा कि हमने मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ‘रोटी’ को एक क्लास सिनेमा के रूप में तैयार किया है। उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और इस साल भोजपुरी में नेशनल अवार्ड भी जीतेगी। हम इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। आप सब भी इसके लिए दुआ करें।
Richest person in india:अंबानी को पीछे छोड़ अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
MP NEWS- MP Board Exam 6 फरवरी तक करना होगा यह काम,नही तो हो जायेंगे परेशान
1 से 2 लाख के बजट में आप Maruti Alto 800 को खरीद सकते हैं
Shivraj सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शादियों में लगी यह पाबंदी हटी
मिलेगी Hyundai i10 बस 1 से 2 लाख के बजट में , साथ में मिलेंगे गारंटी
Upcoming Electric SUV:क्या मिल सकते हैं फीचर्स , पढ़िए विस्तार से
कितनी असरदार है ZyCov-D की बिना निडिल वाली वैक्सीन, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
Facebook देता है 50 लाख रुपये तक का लोन, वो भी बिना गारंटी
MP Weather : आने वाले दो दिनों में 3-5 डिग्री तक गिर सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस सस्ती कार ने 90 दिनों से मचा रखी है शोरूम में गदर! देखें नंबर 1 गाड़ी का माइलेज और कीमत
SBI, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा या आईसीआईसीआई बैंक में है आपका खाता तो आपके लिए यह खबर है बेहद जरूरी
मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, इन स्टूडेंट्स को अब मिलेंगे 25000 रु, जानें योग्यता
Maruti Suzuki Discount offers:की इन 11 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट,अभी बुक कर करे तगड़ी बचत
फ्री में मिल रहा LPG गैस सिलेंडर,फटाफट पढिये पूरी जानकारी
रेखा ने शादी से पहले Sex को लेकर कही थी बड़ी बात- इत्तेफाक ही है जो मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई