Toyota Compact Cruiser EV है दुनिया के सबसे खूबसूरत कार इसे मिला है बेस्ट डिजाइन अवॉर्ड देखिये लुक और फीचर्स टोयोटा ने सभी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अच्छे कार डिजाइन का तमगा हासिल किया है. इटली के मिलान में ऑटो एंड डिजाइन मैग्जीन द्वारा आयोजित अवार्ड सेरेमनी में Toyota Compact Cruiser EV कॉन्सेप्ट ने 2022 कार डिजाइन अवार्ड (कॉन्सेप्ट कार) जीत लिया है. टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी एक ऑफ-रोड रेट्रो-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है. इसने ऑडी स्काईस्फीयर, पोर्श मिशन आर, वोल्वो कॉन्सेप्ट रिचार्ज, पोलस्टार O2, लेक्सस इलेक्ट्रिफाइड स्पोर्ट, IED अल्पाइन A4810 जैसे फाइनलिस्ट के खिलाफ जीत हासिल की है. आइए टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी कॉन्सेप्ट के डिजाइन के बारे में जानते हैं.
कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी का डिजाइन
Toyota Compact Cruiser EV कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी को फ्रांस के नीस में टोयोटा यूरोप डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर द्वारा बनाया गया है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है. इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है. कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी का डिजाइन टोयोटा के मशहूर लैंड क्रूजर के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल से प्रेरित है. इसका डिजाइन 2006 की एफजे क्रूजर की याद भी दिलाता है.
Toyota Compact Cruiser EV ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत कार देखिये लुक और फीचर्स

कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी के स्पेसिफिकेशंस
Toyota Compact Cruiser EV टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी की टेक्निकल जानकारी अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे टोयोटा के TNGA प्लेटफॉर्म के इलेक्ट्रिक वर्जन पर तैयार किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह बड़ी bZ4x SUV के जैसी होगी. यूजर्स को इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ एक ड्यूल-मोटर सेट-अप मिलने की उम्मीद है.

कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी के फीचर्स
Toyota Compact Cruiser EV रेट्रो थीम को ध्यान में रखते हुए कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी में हॉरिजॉन्टल एलईडी हेडलाइट्स से घिरे सेंटर में टोयोटा लेटरिंग के साथ एक ग्रिल मिलती है. यह इसे J80 लैंड क्रूजर-स्टाइल में दिखाता है. कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी कॉन्सेप्ट का भारी फ्रंट बंपर इसे ऑफ-रोड एसयूवी का तगड़ा ऑप्शन बनाता है. वहीं, इसका बोनट चौड़ा और बिल्कुल फ्लैट नजर आता है.
कब शुरू होगा प्रोडक्शन?

Toyota Compact Cruiser EV भले ही यह अभी केवल एक कॉन्सेप्ट है, लेकिन आने वाले कुछ सालों में टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी का प्रोडक्शन भी शुरू हो सकता है. इसके टायरों में लगे रेट्रो-स्टाइल वाले व्हील कूल टच देते हैं. लॉन्च होने पर कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी ग्लोबल मार्केट में फोर्ड ब्रोंको स्पोर्ट और नेक्स्ट-जेन जीप रेनेगेड के लिए इलेक्ट्रिक कंपटीटर साबित हो सकती है.