Monday, June 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलकम दाम में ज्यादा माइलेज वालीं टॉप 5 Bike, लुक्स व फीचर्स...

कम दाम में ज्यादा माइलेज वालीं टॉप 5 Bike, लुक्स व फीचर्स में भी इनका कोई जवाब नहीं!

यह है बेहतरीन माइलेज देेन वाली टॉप 5 टूव्हीलर Bike लुक्स व फीचर्स में भी इनका कोई जवाब नहीं!

महंगाई दिनों दिन आसमान छू रही हैं। जिससे जेब खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल व डीजल के दाम भी आसमान पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अब ईधन वाली बाइक को छोड़ इलेक्ट्रानिक बाइकों की ओर रूख करने लगे हैं। वैसे हम आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसी बाइकें है जो माइलेज के मामले में नम्बर है। यह 95 किलोमीटर तक प्रति लीटर एवरेज देती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं टॉप 5 बाइकों के बारे में जो माइलेज व लुक्स में शानदार हैं।

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली भारत की 5 शानदार बाइक्स, 1 लीटर पेट्रोल में तय  करेंगी 70km से ज्यादा का सफर - best 5 mileage bikes in india know its price  and all details
Bike

टीव्हीएस स्पोर्ट

टीव्हीएस की इस Bikeको माइलेज के लिए जाना जाता है। बाइक का इंजन 109.7 सीसी का होता है। जो 8 बीएचपी का पॉवर व 9 एनएम का पिकअप टार्क जनरेट करती है। यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर ईधन का एवरेज देती है। लुक्स के मामले में भी यह बाइक कमाल की है। जिसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 57330 के करीब है।

Platina Bike

बजाज की प्लेटिना बाइक माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं। यह ग्राहकों की सबसे फेवरेट बाइक में से एक है। कंपनी द्वारा 100 सीसी का डीटीएसआई इंजन देती है। यह बाइक 8.6 एनएम का टार्क जनरेट करती है। इस बाइक की एक्शोरूम कीमत 56,480 के करीब है

Bajaj CT 100 Bike

माइलेज के मामले में बजाज की यह दूसरी गाड़ी है जो लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है। एयरकूल्ड तकनीक पर आधारित इस बाइक 99.27सीसी का इंजन मिलता है। एक लीटर पेट्रोल पर यह बाइक 89 किलोमीटर का सफर देती है।

Hero Splendor Plus Bike

भारत में यह बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर है। जो मजबूती के साथ ही माइलेज में भी काफी अव्वल है। बाइक में 100सीसी इंजन लगाया गया है। यह बाइक 81 किलोमीटर का एवरेज देती है। बाइक को कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट में उतारा गया है। बाइक की एक्सशोरूम कीमत 63,750 रूपए है।

हीरो एचएफ डिलेक्स

बेहतरीन डिजाइन व लुक व बेहतरीन माइलेज के लिए पापुलर हीरो की एचएचफ डिलेक्स बाइक लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है।

लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, दूसरा नंबर वाला जानकर आ जाएगी हंसी

Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं

 Vastu Tips -घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत

10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments