TOP 5 350cc Bikes: ये दमदार बाइक्स मार्केट में मचा रही बवाल,जाने आपके बजट की बाइक के बारे में,उसके फीचर और प्राइस रेट के साथ सब कुछ त्योहारों का सीजन चल रहा है यदि आप भी अपने लिए इस दिवाली एक शानदार बाइक लेने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही 350CC की टॉप 5 बाइक्स की जानकारी ले कर आये है तो चलिए देखते है आपके बजट में आने वाली इन शानदार बाइक्स के कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशन्स और इनके प्राइस रेट के बारे में।
यदि आप भी अपनी पुराणी बाइक से बौर हो गए है और नयी दमदार बाइक लेने के सोच रहे है तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ शानदार फीचर्स वाली बाइक्स ले कर आये है तो आइये जानते है इन बाइक्स के बारे में
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

TOP 5 350cc Bikes: यह बाइक कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ 349cc का दमदार इंजन मिलता है, जो की 20.3bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलता है। वही इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी की तरफ से इसे 1.90 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

इस बाइके को भी आप तीन शानदार वेरिएंट- रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रिबेल में देख सकते है। यह Hunter बाइक 349cc, के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है। जो की 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते है। वही इस बाइके की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच राखी गयी है।
TOP 5 350cc Bikes: ये दमदार बाइक्स मार्केट में मचा रही बवाल,जानिए माइलेज और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड उल्का 350

Royal Enfield Meteor 350 बाइक भी आपको तीन शानदार वेरिएंट ऑप्शन- Fireball, Stellar and Supernova के साथ आती है। वही इसमें 349cc, का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो की 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 2.01 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

TOP 5 350cc Bikes: यह बाइक डीएलएक्स, डीएलएक्स प्रो और एनिवर्सरी एडिशन में अवेलेबल है। Hness CB 350 में 348cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.8bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होकर 2.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
जावा पेराकी

TOP 5 350cc Bikes:इस बाइक में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पीक पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Perak में बॉबर जैसी स्टाइल है जिसमें लो और लॉन्ग स्टांस है। Jawa Perak फिलहाल 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।