Today Petrol-Diesel: सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 119वें दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हां मिल रहा सबसे सस्ता तेल
अब देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इससे पहले महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता था। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर City Name Petrol Rs/Lit Diesel Rs/Lit
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68
गोरखपुर 96.76 89.94
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
गोरखपुर 96.58 89.75
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44
Today Petrol-Diesel:पेट्रोल-डीजल के दाम में आई भारी गिरावट,जानिए लेटेस्ट रेट

Today Petrol-Diesel:दाम घटाने को तैयार नहीं तेल कंपनियां
तेल कंपनियां रिटेल में पेट्रोल और डीजल के दाम करने को तैयार नहीं हैं। इसका कारण है कि तेल कंपनियां पुराने घाटे की भरपाई में लगी हुई हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की दामों में ज्यादा कटौती नहीं करने वाली है।
तेल कंपनियों को अपने नुकसान की भरपाई के लिए अभी और समय चाहिए। एक कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि विकसित देशों में जहां जुलाई-अगस्त के बीच ईंधन की कीमतों में 40 फीसदी तक का इजाफा हुआ, वहीं भारत में करीब 2.12 फीसदी दाम कम हुए। ऐसे में तेल कंपनियों को नुकसान हुआ। अब कंपनियां नुकसान की भरपाई करने के लिए दामों को बढ़ाने का काम जारी रख सकती हैं।

Today Petrol-Diesel:घाटे में बेचा था पेट्रोल-डीजल
एक रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती महंगाई के कारण सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने घाटे में पेट्रोल-डीजल बेचा। कंपनी ने 10 रुपये प्रति लीटर के घाटे से पेट्रोल और 15 रुपये प्रति लीटर घाटे से डीजल बेचा था। हालांकि अब कंपनी घाटे से उबर गई है। लेकिन माना जा रहा है कि नुकसान की भरपाई करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं कम की जाएंगी।
Today Petrol-Diesel:दिल्ली में पेट्रोल-डीजल
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।