Wednesday, September 27, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलHealth News In Hindi: हड्डियों को मजबूत रखने के लिए दूध और...

Health News In Hindi: हड्डियों को मजबूत रखने के लिए दूध और सब्जियां ही नहीं बल्कि ये पोषक तत्व भी है जरूरी

Health News In Hindi: हड्डियों को मजबूत रखने के लिए दूध और डेयरी प्रोडक्ट के सेवन की सलाह दी जाती है, लेकिन सिर्फ दूध और डेयरी प्रोडक्ट ही नहीं, सब्जियां भी आपकी हड्डियों को मजबूत रखती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 30 की उम्र के बाद हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, इसलिए जरूरी है कि आप डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ सब्जियों का भी सेवन भी भरपूर मात्रा में करें. 

Health News In Hindi कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स

द जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन की एक रिसर्च के मुताबिक, कैल्शियम के लिए सबसे बेहतरीन उत्पाद सब्जियां या प्लांट बेस्ड फूड हैं. इस रिसर्च में ऐसे 102 वयस्कों को शामिल किया गया था, जो सब्जियों का कम मात्रा में सेवन करते हैं. करीब आठ हफ्तों तक किए गए इस शोध में आधे प्रतिभागियों को खाने में अधिक सब्जियां दी गईं. वहीं आधे लोगों को नॉर्मल डाइट पर रखा गया. रिसर्च के अंत में विशेषज्ञों ने पाया जिस समूह को अधिक सब्जियों का सेवन कराया गया था. उनकी हड्डियां पहले से ज्यादा मजबूत हुईं.

Health News In Hindi इन चीजों को खाना है फायदेमंद

बोन हेल्थ एंड ऑस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन के मुताबिक, सब्जियों में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. ब्रसल स्प्राउट, शिमला मिर्च, शकरकंद और टमाटर जैसी सब्जियां खाना आपके लिए फायदेमंद होगा. इसके अलावा हड्डियों को मजबूत रखने के लिए आप स्ट्रॉबेरी, संतरा और केला, ये फल भी खा सकते हैं.

Health News In Hindi ये पोषक तत्व भी जरूरी

​हड्डियों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम के अलावा Vitamin D, Vitamin K, Vitamin C, डायट्री पोटैशियम और मैग्नीशियम भी जरूरी है. विटामिन डी हड्डियों के टिशूज का निर्माण करता है. इसकी मदद से कैल्शियम के अवशोषण में मदद मिलती है. वहीं विटामिन के हड्डियों को फ्रैक्चर और ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम से बचाता है.

विटामिन सी के जरिए कोलेजन का उत्पादन होता है, जो स्किन और हड्डियों को स्वस्थ रखता है. मैग्नीशियम बोन डेंसिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Secondhand Car Sale: कम कीमत में मिल रही 5000 Km चली सेकंड हैंड कार

Small projector: इतना छोटा प्रोजेक्टर, सिनेमा हॉल बना देगा पूरा घर, जहां चाहो कर लो फिट

Maruti Alto 800: मात्र 49 हजार रूपये में ,मोटर सायकिल की कीमत में आप भी खरीद सकते 

Honda Activa: आप भी अपनी पुराना Honda Activa को बहुत कम खर्च में बनाएं Electric Scooter, जानिए किट की कीमत

14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये

Credit Card: क्रेडिट कार्ड क्यों है जरुरी? Why is a credit card necessary?

Credit Score सुधारने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Multiple Credit Cards Benefits:एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से फायदे या नुकसान..?

Nita Ambani दुनिया की इन 5 सबसे महंगी चीजों की शौकीन हैं।

Hero Splender plus: मात्र 15 हजार रूपये में घर ले जाये 13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ स्टार्ट बाइक,खरीदे?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments