नए लोगो के मनोबल की बढ़ाने Suzuki 250 सीसी इंजन के साथ Bike मार्केट में मचा रही तूफान,देखे लुक

0
28
photo by google

250 सीसी इंजन के साथ Suzuki मोटरसाइकिल की नई चमचमाती Bike मार्केट में मचा रही तूफान, देखे लुक, अभी हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय नई Suzuki V-Strom SX को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का क्रेज़ लोगों में अभी से ही देखने को मिल रहा है. इस बाइक की कीमत 2.12 लाख रुपये है.

Suzuki मोटरसाइकिल बाइक का तगड़ा इंजन
Suzuki मोटरसाइकिल बाइक में आपको पावर परफॉर्मेंस के लिए 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला ऑयल कूल्ड सिंगल ओवरहेड कैम(SOHC), 4-वाल्व इंजन मिलता है. इसमें दिया गया यह इंजन 9,300 आरपीएम पर 26 bhp का मैक्सिमम पावर 7,300 आरपीएम पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यही नहीं इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा मिलता है.

Suzuki

ऑफर्स की जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी शेयर की है, ताकि ग्राहकों को आसानी हो ! अगर आप इस बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं ! तो यहां हम आपको इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी ही नहीं बल्कि फीचर्स के बारे में भी बता रहे हैं !

Suzuki मोटरसाइकिल बाइक में आपको बेहद जबरदस्त इंजन और फीचर्स मिल जाते है. Suzuki V-Strom SX की लंबाई 2,180 मिलीमीटर, चौड़ाई 880 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,355 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1,440 मिलीमीटर है. इस बाइक की सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर है. वही इस बाइक का कर्ब वजन 167 किलोग्राम का है. आपको इस बाइक में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है.

यह भी पढ़े Mahindra की वर्चस्व को जड़ से ख़त्म कर देगी Toyota की धांसू गाड़ी,देखे प्रीमियम फीचर्स

Suzuki मोटरसाइकिल बाइक के धांसू फीचर्स
Suzuki मोटरसाइकिल बाइक में आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्पड सस्पेंशन मिलता है. यही नहीं आपको इसमें रियर में स्विंग आर्म टाइप, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्पड सस्पेंशन मिलता है. आपको फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलता है. इसमें आपको सेफ्टी के लिए फ्रंट में एबीएस फीचर मिलता है. Suzuki मोटरसाइकिल बाइक में आपको तगड़ा डिस्क ब्रेक मिल जाता है.

वहीं, पुराने मॉडल्स को भी नए अपडेट के साथ देखा जा रहा है ! जापानी ऑटो मेकर कंपनी Suzuki ने फिलहाल भारतीय बाजार में अपनी नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 ( Suzuki Gixxer SF 250 ) बाइक लॉन्च की है। इनमें जिक्सर 150 फेसलिफ्ट मॉडल है, कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही इसके फीचर्स में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे !”

Suzuki

Suzuki मोटरसाइकिल बाइक में आपको कई नई चीजे ऐड मिलेंगी. Suzuki मोटरसाइकिल बाइक में Suzuki Easy Start System और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गयी है. यही नहीं आप चाहे तो इससे अपने बाइक को भी जोड़ सकते है बस इसके लिए आपको Suzuki Ride Connect बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा.

इसके बाद आप बाइक की स्क्रीन पर टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS alert, WhatsApp Alert डिस्प्ले और मिस्ड कॉल, स्पीड लिमिट वॉर्मिंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Bichiya Design: महिलाओ के पैरो खूबसूरती बढ़ा देगा, ये बिछिया डिजाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here