Sunday, May 28, 2023
Homeट्रेंडिंगTicket Booking For Train: ट्रेन में यात्रा के दौरान कंफर्ट सीट, खानपान...

Ticket Booking For Train: ट्रेन में यात्रा के दौरान कंफर्ट सीट, खानपान की व्यवस्था समेत शौचालय की सुविधा यात्रियों के सफर को सुगम बना देती,जाने तरीका

Ticket Booking For Train: अगर हम बात करे कही सफर करने के लिए सबसे अच्छा ट्रेवल रूट सबके मुँह से एक ही निकलेगा ट्रैन। सभी को ट्रैन में सफर करना काफी अच्छा लगता है बाकी सब चीजों से अलग। ऐसे में ट्रैन में रोजाना करोड़ो की संख्या में लोग सफर करते है।

Ticket Booking For Train

आइये जानते है तत्काल टिकट बुक करने का आसान तरीका
Ticket Booking For Train: बस इसमें सबसे पहले ही इसमें टिकट बुक करनी पड़ती है। कई बार लोगो को टिकट बुक न होने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। पर कंफर्म तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं है, क्योंकि टिकट कम होती हैं और बुक करने वाले ज्यादा लोग। लेकिन एक तरीका है जिससे आपको कंफर्म तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए वो तरीका जानते हैं।

Ticket Booking For Train: ऐसे में लोग तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए ब्रोकर की मदद लेते हैं, जिसमें उन्हें ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। पर अगर आप चाहें तो घर बैठे खुद ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे आप अपने काफी पैसे भी बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी ट्रिक है जिसे अपनाने से आप घर बैठे ही कंफर्म तत्काल ट्रेन टिकट खुद से बुक कर सकते हैं।

पेमेंट ऑप्शन का मतलब है कि आपको बस पेमेंट करनी होगी। यहां आप UPI, Credit/Debit Card का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।

भारतीय बाजार में महिंद्रा ने उतरा Mahindra Bolero को मात्र4 में लाख रूपये ले आए घर,देखे फीचर्स

Ticket Booking For Train: ट्रेन में यात्रा के दौरान कंफर्ट सीट, खानपान की व्यवस्था समेत शौचालय की सुविधा यात्रियों के सफर को सुगम बना देती,जाने तरीका

फिर ऐसे बुक कर सकते हैं तत्काल ट्रेन टिकट:-
अब आपको IRCTC के आधिकारिक पोर्टल irctc.co.in पर जाना है और स्टेशन चुनना है।
फिर यात्रा की तारीख चुनें और फिर नीचे की तरफ जाकर तत्काल वाला विकल्प चुन लें।
इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है।
अब आपको एसी या स्लिपर आदि कोई क्लास चुननी है।
फिर आपको यात्रियों के नाम भरने नहीं हैं, आपको ‘एड/ मॉडिफाई लिस्ट’ में भरे नामों पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद ऑनलाइन मोड से पेमेंट कर दें।
फिर आपको तत्काल कंफर्म ट्रेन टिकट मिल सकता है।

Ticket Booking For Train: एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए वैसे तो लोग अलग-अलग वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, भारतीय ट्रेन लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम लंबे समय से करती हुई आ रही है। ट्रेन में यात्रा के दौरान कंफर्ट सीट, खानपान की व्यवस्था समेत शौचालय की सुविधा यात्रियों के सफर को सुगम बना देती है। बस ट्रेन में अगर यात्रा करनी है, तो आपके पास टिकट होना जरूरी है। पर कई मौकों पर लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है।

Ticket Booking For Train: कई बार हमें आखिरी समय में ट्रेन टिकट बुक करना होता है और फिर टिकट उपलब्ध नहीं होने पर कन्फर्म टिकट पाने के लिए तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। कई बार यात्रा से ठीक एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक किया जाता है। बता दें कि 3AC और उससे ऊपर की क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है जबकि स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है।

Ticket Booking For Train

Ticket Booking For Train: मास्टर लिस्ट को इस्तेमाल करने के लिए आप जब भी IRCTC के जरिए टिकट बुक करेंगे तो पैसेंजर डिटेल्स डालने वाले पेज पर My Saved Passenger(s) List का विकल्प मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पैसेंजर लिस्ट में से जिन्हें आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर दें। ऐसा करने से आपको पैसेंजर्स की डिटेल्स को अलग-अलग नहीं डालना होगा। एक बार में सभी पैसेंजर एड हो जाएंगे।

तत्काल टिकट जब आप बुक करने के लिए जाएं तो आपको यात्रियों की डिटेल दोबारा भरने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही आप ट्रैवल लिस्ट का चयन करेंगे तो खुद ही सभी यात्रियों की डिटेल फिल हो जाएगी। अंत में आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन नजर आने लगेगा।

Mahindra Scorpio मार्केट में आते ही पछाड़ने आयी टाटा Safari और हुंडई Creta को, जाने फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments