Vastu Tips – अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने घरों में क्रिस्टल का कछुआ रखते हैं.
ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठना लाज़मी है कि कछुए को घर पर रखने से क्या होता है. इस सवाल का उत्तर यहां दिया गया है. जानते हैं इसके बारे में

Vastu Tips वास्तु शास्त्र के हिसाब से क्रिस्टल का कछुआ रखना घर में बेहद शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार, कछुआ विष्णु का अवतार कहा गया है. यह विष्णु के 10 अवतार में शामिल है. दूसरी और कछुआ समुद्र मंथन से भी निकला था.
मान्यता है कि भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार में आकर मंद घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत र पर्वत को अपनी पीठ पर थामा था. इसलिए आज भी इसकी पूजा की जाती है. वास्तु के मुताबिक, किसी भी धातु का कछुआ घर में रखना शुभ होता है.
बता दें कि क्रिस्टल का कछुआ यदि घर या दफ्तर में रखा जाए तो Vastu Tips वास्तु दोष दूर हो सकता है. ऐसे में इसके फायदे और रखने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कछुए को किस दिशा में रखा जाए और इसके फायदे क्या है.
घर के मंदिर में क्रिस्टल के कछुए को पीले वस्त्र में रखें, ऐसा करना शुभ मानते हैं.
यदि आप धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो क्रिस्टल के कछुए को तिजोरी में रखना अच्छा माना जाता है.
किस दिशा में रखना चाहिए क्रिस्टल के कछुए
Vastu Tips वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिस्टल के कछुए को उत्तर दिशा में रखना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से धन में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा शत्रुओं से भी छुटकारा मिल सकता है. बता दें कि क्रिस्टल का कछुआ लक्ष्मी जी को बेहद प्रिय है. इसे घर में रखने से आर्थिक उन्नति हो सकती है.
Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं
Men Fertility : शरीर में इन 4 चीजों की कमी के कारण पुरुष नहीं बन पाते हैं पिता, जानें क्या है इलाज?
Beauty tips: सर्दी-गर्मी में आप भी करना चाहते है आपके होठो की देखभाल तो,जानिए ब्यूटी टिप्स