Thursday, September 21, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Alto 800 की इस पॉपुलर कार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ सबसे...

Maruti Alto 800 की इस पॉपुलर कार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ सबसे पहले नंबर पर ,कम कीमत और ज्यादा माइलेज

Maruti Alto 800 Buy In Cheapest Price: सिर्फ 9000 रूपये में अपनी फेवरेट Maruti Alto 800 को बनाये अपना, देगी 34kmpl का अच्छा माइलेज और बेहद शानदार फीचर्स, अगर आप भी कोई CNG कार सर्च कर रहे हैं तो तो Maruti की ये 31Km से ज्यादा का माइलेज देने वाली Cars हैं काफी पॉपुलर। Maruti अब तक की सबसे टॉप रहने वाली कंपनी में से एक है। अगर Maruti की कारों को आप पसंद करते हैं तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं।  आइये चेक करते हैं इससे जुडी पूरी डिटेल 

photo by google

Maruti Alto एक पॉपुलर और देश की सबसे सस्ती हैचबैक Car है. सितंबर महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी रही है. यह दो Model- Alto 800 और Alto K10 में आती है. खास बात है कि Alto 800 के साथ कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG का विकल्प भी दे रही है. यह देश की सबसे सस्ती CNG Car है.

Maruti Alto 800 की इस पॉपुलर कार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ सबसे पहले नंबर पर ,कम कीमत और ज्यादा माइलेज

Maruti Alto 800 बता दें कि Maruti की इस हैचबैक में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48PS और 69Nm बनाने) मिलता है. यह पांच-Speed मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. CNG पर चलने पर आउटपुट घटकर 41PS और 60Nm हो जाता है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल के साथ इसका माइलेज 22.05kmpl और CNG के लिए 31.59km/kg हैं.

कंपनी ने इस कार की कीमत लगभग 5 लाख रूपये के समथिंग रखी है

photo by google

Maruti Alto 800 इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है और इसमें 31KM से ज्यादा का माइलेज आपको मिलता है. अगर आप भी कोई CNG Car खरीदने का मन बना रहे हैं और Alto CNG पर भरोसा करते हैं तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं. 

Maruti Suzuki Alto 800 New Look Discount Offer And EMI Plan

मारुती सुजुकी की कार पर कंपनी अच्छा डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है

Maruti Alto 800
photo by google

बता दें कि कंपनी इस गाड़ी के सिर्फ LXI ट्रिम के साथ CNG का विकल्प दे रही है. Alto 800 CNG की On Road (दिल्ली) कीमत 5.55 लाख रुपये है. यहां हम 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बैंक ब्याज दर 10% और 5 साल की अवधि मानकर चल रहे हैं. इस परिस्थिति में आपको हर महीने 9,671 रुपये की EMI चुकानी होगी. फाइनल पेमेंट में आप सिर्फ 1,25,073 रुपये अतिरिक्त चुका रहे होंगे. 

https://anokhiaawaj.in/top-5-scooter-bring-home-today-the-cheapest-scooter/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments