Thursday, March 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलAirtel-Jio-Vi-BSNL के लिए मुसीबत बनकर आया MTNL का ये प्लान, 49 रूपए में...

Airtel-Jio-Vi-BSNL के लिए मुसीबत बनकर आया MTNL का ये प्लान, 49 रूपए में 180 दिन की मिलती है वैलिडिटी

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं। जो यूजर को बनाए रखने के लिए नित रोज नए प्लान पेश करती रहती हैं। लेकिन अब इन कंपनियों के होश उड़ाने MTNL आ चुका है। जिसके आज भी ढेर सारे उपभोक्ता हैं। कंपनी के पास कुछ ऐसे सस्ते प्लान है जिसमें बेहद कम कीमत में ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में आज MTNL के कुछ ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में जानेंगे जिसकी कीमत 50 रूपए से कम है। लेकिन इन प्लान में जो सुविधाएं मिल रही है वह जियो व एयरटेल को भी पीछे छोड़ देती है। इस प्लान में मिल रहे बेनीफिट्स को जानकार आपका दिमाग चकरा जाएगा।

49 रूपए का MTNL प्लान

MTNL 49 रूपए का एक रिचार्ज प्लान पेश करता है। जिसकी वैलिडिटी 180 दिन यानी कि पूरे 6 महीने है। इस प्लान के तहत उपभोक्ता को 60 मिनट लोकल व 20 मिनट एसटीडी कॉल दी जाती है। जिसमें यूजर को एक पैसा प्रति सेकण्ड दर से चार्ज देना होता है। जबकि एसएमएस 0.50 पैसा व नेशनल एसएमएस 1.50 पैसा चार्ज लगता है। तो वहीं इंटरनेशनल एसएमएस करने की स्थिति में 5 रूपए प्रति एसएमएस चार्ज देने होते हैं। जबकि इंटरनेट 3 पैसा प्रति एमबी की दर से चार्ज लगता है। अगर प्लान के तहत मिलने वाली वैलिडिटी को देखा जाए तो यह बुरा नहीं हैं। क्योंकि 49 रूपए में 6 माह की वैलिडिटी अन्य टेलीकाम कंपनियां शायद ही देती हो।

MTNL
https://anokhiaawaj.com/this-video-of-nirahua-broke-the-record-of-viral-mm/

बता करें देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तो यह 49 रूपए में महज 24 दिन की वैलिडिटी देती है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान के तहत 100 फ्री मिनट्स वॉयल कॉल के लिए मिलते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल के इस कम रूपए वाले प्लान में 2जीबी डाटा भी दिया जाता है।

नीता अंबानी पीती है 3 लाख रुपए की चाय, भारत धन कुबेर की पत्नी जानिए क्या खासियत है उस चाय की..

Copper Vessel Water Benefits: आयुर्वेद और विज्ञान के मुताबिक-तांबे के बर्तन में पानी पीने के होते हैं ये गजब के फायदे

Skin Care Tips:  गर्मी में ग्लो करेगी आपकी स्किन, इन तीन तरह से बनाएं मुलतानी मिट्टी का फेस पैक

निरहुआ के इस विडियो ने Shilpi Raj के वायरल MMS का तोड़ा रिकॉर्ड

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments