Maruti Suzuki की ये नयी CNG SUV मार्केट में धूम मचा रही है कई दमदार फीचर्स के साथ हो रही लॉन्च जाने कितनी होगी कीमत। मारुती सुजुकी कंपनी अब बहुत जल्द सुजुकी ब्रेज़्ज़ा SUV का CNG वर्शन लेकर आने वाली है कंपनी ने इसी साल जून के महीने में अपनी मारुती सुजुकी Brezza Compact SUV को लॉन्च किया था। जो की पेट्रोल इंजन पर चलती है लेकिन इसके अपडेटेड वर्जन में यह अब CNG में भी देखने को मिलेगी।
जल्द आ रही नयी SUV
Maruti Suzuki हाल ही में मिली जानकारी में यह खबर सामने आयी है दरअसल नई Maruti Brezza CNG को डीलर स्टॉकयार्ड में देखा गया है। इससे यह पता चलता है कि कंपनी इस CNG SUV को बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। और तो और यह नयी SUV 2022-23 में मारुती Brezza ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली पहली CNG SUV बन जाएगी।
आइये जानते है इस नयी CNG SUV में कौन कौन से नए फीचर्स और वेरिएंट देखने को मिलेंगे और किस प्राइस रेंज के साथ मार्केट में उतारी जा रही है
Maruti Brezza CNG Version के स्पेसिफिकेशन
Maruti Brezza CNG के फ़ीचर्स Features of Maruti Brezza CNG
Maruti Suzuki की ये नयी CNG SUV मार्केट में धूम मचा रही है कई दमदार फीचर्स के साथ

Maruti Suzuki नई मारुति ब्रेजा कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जो इसके CNG वर्जन पर भी पेश किए जाने की उम्मीद है। फीचर्स के मामले में इस SUV में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, HUD, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग मिलते हैं।
Maruti Brezza CNG के डिफ्रेंट वेरिएंट Different variants of Maruti Brezza CNG
Maruti Suzuki यदि बात करे इस नयी CNG SUV के वेरिएंट की तो ये मारुती Brezza CNG कुल 7 वेरिएंट्स के साथ आ सकती है जिसमे- CNG LXI 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (CNG LXI 5-Speed Manual Transmission), CNG VXI 5- स्पीड ऑटोमैटिक /6-स्पीड ऑटोमैटिक (CNG VXI 5-Speed Automatic/6-Speed Automatic), CNG ZXI 5MT/6AT में उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि फैक्ट्री-फिटेड CNG किट की वजह इस SUV का बूट स्पेस कम होगा।
Maruti Brezza CNG का पावरट्रेन

Maruti Suzuki नई मारुति ब्रेजा CNG में Ertiga CNG की तरह पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेजा CNG में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसे CNG किट से जोड़ा जाएगा। यह पावरट्रेन 87bhp की पावर और 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका रेगुलर पेट्रोल मोटर 101bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Maruti Brezza CNG का माइलेज Mileage of Maruti Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG से लगभग 25-30km/kg का माइलेज मिलने की उम्मीद है। वहीं Maruti Suzuki Ertiga CNG में 26.08km/kg का माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) मिलने का दावा किया गया है। फिलहाल Brezza पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.80kmpl का माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) देती है। वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 20.15kmpl(ARAI सर्टिफाइड) है।
Maruti Brezza CNG की कीमत Maruti Brezza CNG Price

Maruti Brezza की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके मौजूदा पेट्रोल से चलने वाले Brezza के सभी वेरिएंट में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट मिलेगी। इसका CNG मॉडल पेट्रोल मॉडल से थोड़ा महंगा होगा।