Thursday, September 21, 2023
Homeऑटोमोबाइललांच होने वाली है दिसम्बर में Maruti Grand Vitara CNG का ये...

लांच होने वाली है दिसम्बर में Maruti Grand Vitara CNG का ये मॉडल जाने माइलेज और फीचर्स

Maruti Grand Vitara CNG: आने वाली है दिसम्बर में Maruti Grand Vitara CNG मॉडल में, जो देगी Toyota Hyryder CNG तगड़ी टक्कर, जाने माइलेज और फीचर्स, Maruti Suzuki ने कुछ महीनों पहले ही मिड-साइज SUV Grand Vitara को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका CNG वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मॉडल को दिसंबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। Grand Vitara फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आने वाली मारुति की पहली SUV होगी।

Toyota Hyryder CNG की तरह, Maruti Grand Vitara CNG को 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। इसका इंजन 103bhp की पावर जनरेट करेगा। रेगुलर पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप की तुलना में CNG वर्जन थोड़ा कम पावरफुल होगा। मारुति ग्रैंड विटारा CNG में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। इस CNG SUV का माइलेज 26.10km/kg होने की उम्मीद है।

लांच होने वाली है दिसम्बर में Maruti Grand Vitara CNG का ये मॉडल जाने माइलेज और फीचर्स

Hyryder CNG वर्जन को इसके सिर्फ दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया जाना है। हालांकि Grand Vitara CNG को कई वेरिएंट्स में पेश किए जाने की उम्मीद है।

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा CNG की कीमत इसके पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मॉडल की तुलना में लगभग 75,000 रुपये से 95,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है। मौजूदा समय में, इस मिड-साइज SUV मॉडल लाइनअप की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है। यह SUV ऑटोमैटिक वेरिएंट में आती है, जिनकी कीमत 13.40 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है। ध्यान रहे यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।

Maruti Grand Vitara CNG

मारुति ग्रैंड विटारा को 9 बाहरी कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा रहा है। इनमें आर्कटिक वाईट, ऑपुलेंट रेड, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, चेस्टनट-ब्रॉन्ज़, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर मिडनाइट ब्लैक और आर्कटिक वाईट मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल हैं। साथ ही इसे डुअल-टोन पेंट स्कीम में 16,000 रुपये की एक्स्ट्रा कीमत देकर खरीदा जा सकता है। यह ऑप्शन सिर्फ टॉप-एंड अल्फा, जेटा + और अल्फा + वेरिएंट पर उपलब्ध है।

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी पर वारंटी 

Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा के स्ट्रोंन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ खास इंट्रोडक्टरी पैकेज दे रही है। इसमें 5 साल/1,00,000 किलोमीटर (मानक 2 साल/40,000 किलोमीटर से ऊपर) की एक्सटेंडेड वारंटी और 67,000 रुपये से अधिक का ऑरिजनल NEXA एक्सेसरी पैक शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments